सपा सापंनाथ, कांग्रेस कालिया नाथ बसपा नागनाथ का चुनाव में पता नहीं चलेगा, चिंता मत करना-कमल खिला था कमल खिलेगा- केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री 

सपा सापंनाथ, कांग्रेस कालिया नाथ बसपा नागनाथ का चुनाव में पता नहीं चलेगा, चिंता मत करना-कमल खिला था कमल खिलेगा- केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री 

कमल का बटन दबाने का मतलब देश की भलाई के लिए बोट देना-केशव प्रसाद मौर्य

घर-घर में खुशहाली पहुंचे, इतना फ़र्ज़ निभा देना,सब कुछ मोदी कर देंगे, बस कमल का बटन दबा देना-केशवप्रसाद मौर्य 

Advertisement

प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चन्द्रशेखर आजाद पर पुष्पांर्चन कर रोड़ शो किया

इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी व फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने किया नामांकन 

01 मई 2024 प्रयागराज। महाविजय यात्रा में सदैव इलाहाबाद ने इतिहास बनाया है, बनाएगा इस बार भी फूलपुर और प्रयागराज आगे रहेगा।

साईकिल बालों को,पंजा वालों को हाथी बालों को कोई बोट देता है क्या? इनको बोट देने का मतलब कुआं में डालना ,कमल का बटन दबाने का मतलब देश की भलाई के लिए बोट देना, किसान, उत्तर प्रदेश और प्रयागराज के भलाई के लिए कमल का बटन दबा दो उक्त बातें इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी व फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल के समर्थन में आयोजित रोड़ शो के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता जनार्दन व कार्यकर्ताओं के जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए कही और अपील किया कि देश प्रदेश के भलाई के लिए इलाहाबाद के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी व फूलपुर प्रत्याशी प्रवीण पटेल को बोट देकर एक बार फिर मोदी सरकार,चार सौ पार के लक्ष्य को साकार करना है। मोदी जी ने जो गरीब, किसान ,व्यापारी, महिलाओं, दलितों व प्रदेश देश के लिए विकास किया है क्या सपा, कांग्रेस,बसपा ने किया है क्या। सपा का मतलब गुंडाराज एक समय नारा लगता था। जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उस गाड़ी में बैठा गुंडा, सपा का मतलब गुंडागर्दी का प्रमाण-पत्र देना अब साईकिल पंचर है हों गई तो सैफई वालों की हालत ख़राब हो गई। सपा नारा था जो प्रापर्टी ख़ाली है समझों प्लाट हमारी है। उक्त तमाम बातें प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ने उमड़े जनसैलाब से आगे कहीं उत्तर प्रदेश में सपा कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा,अमेठी तो जीतें है, रायबरेली भी जीतेंगे, कन्नौज और मैनपुरी भी हम जीतेंगे, अस्सी की अस्सी सीटें हम युपी की जीत रहें हैं। भाजपा अकेले 370 व गठबंधन के चार सौ पार की सीटें हम जीत रहें हैं। और आपको जितानें के लिए दिन-रात मेहनत करने है। क्या आप लोग तैयार है,सभी ने हाथ उठाकर एक स्वर में कहा हां। मोदी जी धारा 370 हटाया है।  प्रयागराज के लोग रामलला के लिए बहुत लाठी खाऐं है। पांच सौ वर्षों बाद मंदिर निर्माण हुआ इसलिए प्रत्येक बूथ पर 370 से ज्यादा या 500 से अधिक मतदान हम सभी को कराने के लिए मेहनत करना है। इतनी गर्मी में भी विपक्ष ठंडा पड़ा है इसका मतलब आप समझ सकते। 2019 में तो सपा बसपा एक थें इस बार तो अलग-अलग हैं। सापंनाथ, नागनाथ,और कालिया नाथ कोई किसी का पता नहीं चलेगा, चिंता मत करना,कमल खिलेगा, तीसरी बार फिर मोदी सरकार बनेगी। अंत मे केशव प्रसाद मौर्य ने अपील करते हुए कहा घर-घर में खुशहाली पहुंचे, इतना फ़र्ज़ निभा देना,सब कुछ मोदी कर देंगे, बस कमल का बटन दबा देना। रोड़ में तीन रथ पर आगे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, काशी क्षेत्र महामंत्री व यमुनापार जिला प्रभारी सुशील त्रिपाठी,सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी, केशरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डाँ.वीके सिंह,महापौर गणेश केसरवानी, विधायक पियूष रंजन निषाद, सुरेन्द्र चौधरी, निर्मला पासवान,केपी श्रीवास्तव, यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल, लोकसभा प्रभारी इलाहाबाद मनोज जायसवाल, फूलपुर बालेन्दु मणि त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री कविता यादव त्रिपाठी,महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने रोड़ शो का संचालन किया। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि चन्द्रशेखर आजाद पार्क में शहीद चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ति पर पुष्पांजली करके सभी ने एतिहासिक जीत का संकल्प लिया। यमुनापार व लोकसभा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि रोड़ शो कर्नल गंज चौराहा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय रोड़, झां चौराहा,कटरा,नेतराम चौराहा से कचहरी तक रोड़ शो भारी हूजूम के साथ निकली। कार्यकर्ता नारेबाजी करते जोशीले अंदाज में दिखाईं दिए,भारत माता की जय वन्देमातरम् भी गुंजायमान रहा।इसके पूर्व इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी व फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने कचहरी में नामांकन दाखिल।

पुलिस लाइन पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने बुकें भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर लोकसभा संयोजक फूलपुर  विधायक गुरू प्रसाद मौर्य, विधायक राजमणि कोल,इलाहाबाद लोकसभा संयोजक शिवदत्त पटेल, पूर्व विधायक नीलम करवरिया, अवधेश चंद्र गुप्ता,प्रभा शंकर पाण्डेय,दीपक पटेल, अभिलाषा गुप्ता,रहीश चन्द्र शुक्ल,विजय वैश्य, मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, मीडिया प्रभारी यमुनापार दिलीप कुमार चतुर्वेदी,आनन्द वैश्य सुदर्शन,भोला तिवारी,रत्नाकर सिंह पटेल,विकास चन्द्र शुक्ल,धीरेन्द्र मिश्र,प्रवीण मिश्र आदि के साथ हजारों में यमुनापार, महानगर, गंगापार के जनता-जनार्दन व कार्यकर्ताओं का हजारों में हूजूम मौजूद रहा।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement