सभी जैन मंदिरों में धूप दशमी का पर्व मनाया गया

झांसी: जैन दर्शन के शाश्वत पर्वाधिराज पर्युषण दशलक्षण महापर्व के छठवें दिन नगर के समस्त जिनालयों में श्रद्धालुओं द्वारा प्रातःकाल भगवान का अभिषेक,शांतिधारा कर उत्तम संयम धर्म की पूजा आराधना की गई। दोपहर के समय नगर के सभी जैन मंदिरों में श्रावक श्राविकाओ द्वारा अग्निकुंड में अष्ट कर्मों के नष्ट करने के लिए धूप खेवकर धूप दशमी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर सदर बाजार के महावीर भवन में विराजमान पूज्य मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज ने कहा कि ‘मन’ को संयमित और शुद्ध रखने के लिए निरन्तर ‘मंत्र’ जाप करते रहना चाहिए। भावों में निर्मलता लाओ, किसी भी चीज की आदत मत बनाओ, भावों में निर्मल परिणामों और पवित्रता का होना ही धर्म हैं।
चन्द्रोदय तीर्थ: करगुंवा क्षेत्र की पहाड़ी पर स्थित श्री दिगम्बर जैन चंद्रोदय तीर्थ पर भव्य समवसरण मंदिर में चतुर्दिक विराजमान श्री चंद्रप्रभु भगवान का विधिविधान पूर्वक अभिषेक प्रदीप जैन चैनू,अंशुल जैन,अंकित सर्राफ,मनोज जैन करगुंवा ने किया। सार्थक जैन को शांतिधारा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। शांतिधारा वाचन करते हुए उत्तम संयम धर्म को परिभाषित करते हुए सौरभ जैन सर्वज्ञ ने बताया कि जिस तरह बिना ब्रेक की गाड़ी में सफल यात्रा नहीं हो सकती कभी भी दुर्घटना होने का भय बना रहता है। इसी प्रकार संयम धारण किए बिना मोक्ष सिद्धि की प्राप्ति नहीं हो सकती। जैनागम में कहा है संयम की बिना किसी को भी भगवान बनने का अधिकार नहीं हैं। इसीलिए उत्तम संयम धर्म को जीवन में धारण करते हुए मनुष्य भव को सफल बनाएं। क्योंकि मनुष्य पर्याय में ही यह जीव संयम धारण कर सकता हैं। अन्य किसी योनि में संयम धारण करने की पात्रता नहीं हैं।
कटरा मंदिर: श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन कटरा मंदिर में भगवान का अभिषेक खुशाल जैन,कमलेश जैन,शरद जैन चाचा,अजय जैन बीड़ी वाले,अखिल जैन सोनू,नीलेश जैन सागर गेट, डॉ विनय जैन,विजय मिट्ठ्या ने किया।शांतिधारा करने का सौभाग्य धर्मेंद्र जैन,राजेश जैन लाला,देवेंद्र जैन एलआईसी,संजीव जैन चिरगांव,अर्पित जैन अनी,विजयवर्धन जैन,मयंक जैन रोहित गारमेंट्स को प्राप्त हुआ।
बड़ा मंदिर: गांधी रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मंदिर में श्रीजी का अभिषेक,शांतिधारा उत्तरांचल तीर्थक्षेत्र कमेटी के महामंत्री प्रवीण जैन,कनिष्ठ उपाध्यक्ष वरुण जैन,कार्यवाहक महामंत्री राजकुमार भण्डारी,गौरव जैन नीम,दीपांक सिंघई,मनोज नायक,विकास जैन चिरगांव,संजय सिंघई,दिनेश जैन डीके,गौतम जैन,अलंकार जैन,आशीष माची,मनोज सिंघई ने किया।
दोपहर के वक्त महिला जैन समाज की अध्यक्षा श्रीमती सरोज जैन के नेतृत्व में श्रीमति सुधा सर्राफ, डॉ राखी जैन,कल्पना जैन,संगीता जैन बेकरी,सारिका सिंघई,बबली जैन,रंजना जैन,रानी जैन,ममता जैन,मनीषा सिंघई,नेहा जैन,शिल्पी जैन,अर्चना जैन,सीमा नायक,रूबी जैन,प्रिया जैन,मेघा सिंघई,सोनल भण्डारी,आकांक्षा जैन,श्वेता सर्राफ,आकृति जैन,अनीता भण्डारी,संजना सर्राफ सहित सैंकड़ों महिलाओं ने शहर क्षेत्र के समस्त जैन मंदिरों की वंदना कर अग्निकुंड में धूपदान कर धूप दशमी का पर्व मनाया।

सभी जैन मंदिरों में धूप दशमी का पर्व मनाया गया

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement