समाजसेवी संस्थाओं गायत्री परिवार,पतंजलि योग समिति एवं योग आयोग के सहयोग से गायत्री शक्तिपीठ से एक रैली निकाली गई

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता रैली निकाल कर दिया नशा मुक्ति का संदेशहटा । नगर में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अंतर्गत समाजसेवी संस्थाओं गायत्री परिवार,पतंजलि योग समिति एवं योग आयोग के सहयोग से गायत्री शक्तिपीठ से एक रैली निकाली गई यह रैली शक्तिपीठ से पेट्रोल पंप, तीन बत्ती तिगडु ।, ,मंदिर मस्जिद चौराहा ,बड़ा बाजार , रतन बजरिया से होती हुई गायत्री शक्तिपीठ में समापन हुआ। इस रैली के माध्यम से लोगों को नशा के प्रति जागरूक कर स्वस्थ्य जीवन जीने की प्रेरणाए दी। कई परिजनों ने रास्ते में बीड़ी छोड़ने के संकल्प किये।ब्रजलाल पटेल ने संगीत के माध्यम से नशा मुक्ति के गीत गाए । स्लोगन नशा नाश की जड़ है भाई इसका फलअतिशय दुखदायी से लोगों को नशा छोड़ने की अपील की गई। रैली के माध्यम से तंबाकू जैसे मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम को डा सी एल नेमा ने बताया। इस अवसर पर सुशील सेलट,रमेश श्रीवास्तव, रघुवीर खटीक , पंडित रामकिशोर दुबे बालाराम अहिरवार सुनील सेन , सोमनाथ विश्वकर्मा, जयप्रकाश नेमा, पुष्पेंद्र पांडे आदि परिजनों की उपस्थिति रही।

श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन 06 जून से 16 जून तक

दमोह

Advertisement

आयोजन को लेकर कार्यक्रम स्थल का हुआ भूमिपूजन दमोह। सेवा भाव परिवार एवं एवं समस्त भक्तगण श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन 06 जून से 16 जून तक होना है जिसको लेकर कार्यक्रम स्थल राजा मैरिज हाल धगट चौराहा पर बैंक आफ इंडिया इंडिया के पास भूमि पूजन का आयोजन किया गया इस दौरान पंडित श्री चंद्र गोपाल पौराणिक ने जानकारी देते हुए बताया है कि मां बड़ी देवी की कृपा से श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन दमोह में होने जा रहा है जहां 06 जून 2024 दिन मंगलवार की सुबह 10 बजे गणेश पूजन और शाम 06 बजे कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा जो नगर भ्रमण करती हुई राजा मैरिज हाल पहुंचेगी जहां पर 07 जून 2024 से 15 जून 2024 तक दैनिक कार्यक्रम के तहत मंण्डप पूजन प्रातः 07 बजे से 10 बजे तक, दुर्गा पाठ प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक, हवन-यज्ञ शाम 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं 16 जून 2024 दिन रविवार गंगा दशहरा के दिन हवन एवं पूर्णाहुति प्रातः 10 बजे तक, कन्या पूजन प्रातः 11 बजे से जल बिहार यात्रा शाम 06 बजे राजा मैरिज हाल से प्रारंभ होगी जहां बड़ी देवी मंदिर स्थित फुटेरा तालाब में विसर्जन किया जाएगा।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement