(मंडल क्राइम संवाददाता उन्नाव यूपी)
पाटन उन्नाव। गणतंत्र दिवस का पर्व सरकारी अर्ध सरकारी संस्थाओं व प्रतिष्ठानों मेंं झंडा रोहण कर हषोँ उल्लास के साथ के साथ मनाया गया ।वहीं विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। तहसील बीघापुर मुख्यालय पाटन का झंडारोहण उप जिला अधिकारी क्षितिज कुमार द्विवेदी ने किया, त्रिवेणी काशी इंटर कॉलेज बिहार का झंडा रोहण अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह तथा साहित्यकार डॉ गणेश नारायण शुक्ल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया वही गिरजा शंकर सरला देवी इंटर कॉलेज का झंडारोहण पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी शंकर चौरसिया द्वारा बिहार इंटर कॉलेज का झंडा रोहण प्रबंधक जितेन्द्र बहादुर सिंह, न्यू उन्नाव पब्लिक इंटर कॉलेज तकिया पाटन का झंडा रोहण प्रबंधक अरविंद पटेल ने किया थाना बिहार का झंडा रोहण थाना प्रभारी शिव प्रकाश पांडेय द्वारा किया गया। वहीं आरक्षी द्वारा सलामी परेड का भी आयोजन किया गया।विद्यालय निराला इंटर कॉलेज का झंडारोहण संरक्षक सुंदरलाल बाजपेई द्वारा किया गया। आरआरबीएन इंटर कॉलेज भगवंत नगर का झंडारोहण विद्यालय के प्रबंधक द्वारा किया गया।इसी क्रम में बीज भंडार प्रभारी पाटन अमित कुमार मिश्रा द्वारा बीज गोदाम पर झंडा रोहण किया गया। रघु राजा रामगोपाल महाविद्यालय का झंडा रोहण प्रबंधक अरविंद सिंह तथा बाबू जयशंकर गया प्रसाद का संरक्षक दिनेश बाबा द्वारा किया गया। विकास खंड सुमेरपुर में ब्लॉक प्रमुख द्वारा झंडारोहण की परंपरा का निर्वहन किया। साथ ही शहीदों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और राष्ट्र के नाम भी संदेश दिया गया।