सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर सबकी पहुंच हेतु किया गया जन स्वास्थ्य जागरूकता बैठक

सोनभद्र। सोनभद्र जिले के विकास खण्ड नगवां के आदिवासी गांव सियरिया में एक्शन एड लखनऊ द्वारा विकास खण्ड नगवां के 50 गांवो में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच आदिवासी, दलित, अतिवंचित, हाशिए पर खड़े लोगो तक सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को पहुचानें हेतु बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय सियारिया में किया गया। एक्शन एड की ओर से एचआरडी कमलेश कुमार ने बताया की सरकारी स्वास्थ्य सेवाए आदिवासी समुदाय दलित, वंचित, शोषित, हाशिए पर खड़े परिवार तक पहुंचे इसके लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिससे की आदिवासी समुदाय के बच्चो और गर्भवती महिलाएं कुपोषण एनीमिया जैसी बीमारियों से ग्राषित हो जाती है और दवा के अभाव में इलाज नहीं हो पाता है और अनेकों प्रकार की जानलेवा बीमारियों का शिकार हो जाती है।

इसी बीच प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश वर्मा ने बताया की आप अपने परिवार और अपने गांव में सभी लोग बच्चों और गर्भवती महिलाएं को टीकाकरण जरूर कराएं क्योंकि टीकाकरण बच्चो का सुरक्षा कवच होता है इसलिए जागरूक बने और अपने बच्चो का टीकाकरण कराए। इसी बीच अयोध्या प्रसाद ने बताया की मौसमी बीमारियों से भी सुरक्षित रहे। पानी उबालकर ही पिए क्योंकि दूषित जल से बहुत बीमारी होती है साथ मे मलेरिया से बचाव हेतु मच्छरदानी का जरूर प्रयोग करे। इसके अलावा एचआरडी कमलेश ने बताया की आयुष्मान कार्ड, लेबर कार्ड द्वारा मातृत्व बालिका शिशु सहायता योजना आशा द्वारा दी गई कैल्सियम टैबलेट्स एलबेलडा जोल का टैबलेट्स और आगनवाड़ी द्वारा गर्भवती महिला और बच्चो को पौष्टिक आहार, सरकारी एंबुलेंस नंबर 108,102 आदि के बारे में जानकारी साझा किया गया और सरकारी हॉस्पिटल में निःशुल्क जांच और मुफ्त दवा और इलाज उपलब्ध है और आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में ऊषा, जगदीश, रामलाली खरवार, मथुरा तौहीद आदि तमाम साथियों ने प्रतिभाग किया।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement