सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना

जमशेदपुर (झारखंड)। चाकुलिया के कालियाम पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में रमेश कुमार राणा ने गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा किया। रमेश ने बताया कि इस योजना का लाभ मिलने के बाद वह उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे । उन्होंने बताया कि परिवारजनों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उच्च शिक्षा ग्रहण करने का सपना पूरा होता नहीं दिख रहा था, लेकिन इस योजना का लाभ मिलने से उच्च शिक्षा ग्रहण करने की राह आसान होगी ।

आवेदक ने राज्य सरकार और माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना गरीब छात्रों के लिए काफी उपयोगी है जो आर्थिक दिक्कतों से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के सपने को पूरा कर पाने में असमर्थ थे।