सरकार का पैसा और जनता का हित दोनों ध्यान में रखकर कार्य करें पीड़ीए (विजय वैश्य) — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
*पीडीए के अधिकारियों ने किया सुलाकी चौराहे ,राम भवन चौराहे पर चल रहे कार्य का निरीक्षण*
भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल के पूर्व मुख्य सचेतक विजय वैश्य व बहादुरगंज के सैकड़ो नागरिकों ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्राधिकरण के एक्सीएन कौशलेंद्र सिंह तथा जे , ई विवेक गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों के साथ सुलाकी चौराहे पर नाली बनाने हेतु शुरू की जा रही खुदाई से उपजी समस्या को अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान बताया
उक्त अवसर पर विजय वैश्य ने प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत कराया कि बहादुरगंज मोहल्ला ओल्ड जी टी रोड पर बसा है जिसे शेरशाह सूरी मार्ग के नाम से भी जाना जाता है उक्त सड़क पर पहले से ही 10 फीट गहरी तथा 10 फीट गहरी सड़क के दोनों और सीवर लाइन बनी हुई है जिससे बरसात व आम जनमानस के घरों से पानी आदि निकलता है और भारी बारिश के बावजूद भी यहां कभी भी पानी नहीं रुकता ऐसे में अनावश्यक दोनों तरफ नाली बनाने का कोई फायदा जनमानस को नहीं होगा बल्कि सड़क चौड़ीकरण के बजाय सड़क छोटी हो जाएगी क्योंकि तीन-तीन फिट दोनों तरफ नाली के लिए जगह ले ली जाएगी और नाली भी जो बना रहे हैं वह सड़क के एलाइनमेंट से ऊपर हो रही है
विजय वैश्य ने प्राधिकरण के अधिकारियों को यह भी दिखाया कि लोगों के घरों का सीवर लाइन का पाइप जब नाली के नीचे हो जाएगा तो कभी पाइप चौक होने पर लोग इसकी सफाई कैसे कर पाएंगे इसलिए सड़क पर अनावश्यक हो रही खुदाई को प्राधिकरण रोक दे
इस पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि आप द्वारा जनहित में बताई गई समस्या को प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों को अवगत कराऊंगा और निर्णय से आपको भी अवगत करा दिया जाएगा उक्त अवसर पर श्री भगवान केसरवानी राजकुमार वैश्य राजेश केसरवानी एडवोकेट अखिलेश वैश्य कृष्ण ज्योति सचिन केसरवानी अजय अग्रहरि विष्णु गुप्ता शत्रुघ्न जायसवाल राकेश कुमार गुप्ता रवि कुमार अभिषेक गुप्ता रवि गुप्ता आदि ने अपनी समस्या को उच्च अधिकारियों के समक्ष व्यक्त किया