मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोर की महिला सरपंच के परिजनों ने दबंगई दिखाते हुए एक न्यूज रिपोर्टर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित रिपोर्टर ने मोहनगढ़ थाने में घटना की रिपोर्ट की गई, लेकिन पुलिस ने मारपीट करने वाले दबंगों के विरुद्ध अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। इस घटना को लेकर पीड़ित न्यूज रिपोर्टर ने एसपी साहब से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित न्यूज रिपोर्टर सौरभ गंगेले निवासी मालपीथा ने बताया है कि वह 12 दिसंबर को खबर बनाने के लिए ग्राम गोर पंचायत में हो रहे निर्माण कार्य की खबर बनाने के लिए गया था। वहां पर महिला सरपंच श्रीमती रेखा साहू के परिजन अरबिन्द उर्फ मिंटू साहू, कल्लू साहू व आग्रह साहू ने न्यूज रिपोर्टर के साथ गाली गलौज व झगड़ा करने लगे। पीड़ित ने गाली देने से मना किया तो आग्रह साहू ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी गई और पीड़ित की इन लोगों ने मारपीट कर दी।
पीड़ित घटना की रिपोर्ट करने के लिए मोहनगढ़ पुलिस थाना में गया। जहां पर पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल तो करा दिया लेकिन मारपीट करने वाले लोगों के विरुद्ध अब तक मामला दर्ज नहीं किया। मामला दर्ज नहीं होने पर न्याय की आस में पीड़ित न्यूज रिपोर्टर एसपी कार्यालय टीकमगढ़ में पहुंचा, जहां एसपी साहब रोहित काशवानी को आवेदन देते हुए अनावेदकों के खिलाफ केस दर्ज करने की गुहार लगाई है।