सर्राफा एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न – टीकमगढ़ सराफा एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भरत सोनी महामंत्री नितिन जैन कारी महामंत्री सहित संगठन के सभी पदाधिकारी ने श्री श्री 1008 खागंगेश्वर हनुमान धाम प्रांगण में उनकी साक्षी में शपथ ली
शपथ ग्रहण समारोह में सर्राफा एसोसिएशन संगठन के राष्ट्रीय स्तर द्वारा दिए गए प्रोटोकॉल के तहत मुख्य अतिथि के रूप में टीकमगढ़ के एडिशनल एसपी श्री सीताराम जी सत्य एवं मध्य प्रदेश सराफा सागर सराफा अध्यक्ष श्री विक्रम जी सोनी जड़िया को अपनी कमेटी के साथ आमंत्रित किया गया था उनके समय पर आगमन उपरांत शपथ ग्रहण समारोह शुरू किया गया शपथ ग्रहण समारोह में प्रोटोकॉल के तहत पूर्व अध्यक्ष श्री बृजमोहन जड़िया द्वारा सभी पदाधिकारी की शपथ कराई गई टीकमगढ़ सराफा एसोसिएशन के पूर्व एवं प्रथम अध्यक्ष कमल प्रसाद सोनी एवं महामंत्री पवन जी घुवारा एवं संरक्षक श्री मुरली मनोहर जी सोनी द्वारा मंगलाचरण कर संवैधानिक तरीके से शपथ कराई गई शपथ ग्रहण समारोह के चलते प्रोटोकॉल के तहत संपूर्ण टीकमगढ़ सराफा बाजार पूर्ण रूप से बंद था एवं सर्राफा एसोसिएशन के एक-एक मेंबर ने अपनी उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न कराया मंच संचालन जिनेंद्र घुवारा के द्वारा किया गया शपथ ग्रहण समारोह में संगठन के सदस्यों के बुजुर्गों एवं वरिष्ठ व्यक्तियों का कमेटी द्वारा सम्मान भी किया गया एडिशनल एसपी श्री सीताराम जी का सम्मान सर्राफा एसोसिएशन की महामंत्री नितिन करी द्वारा साल और श्रीफल भेंट कर किया गया एवं सागर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विक्की सोनी जड़िया का का सम्मान टीकमगढ़ सराफा अध्यक्ष भरत सोनी जो द्वारा साल और श्रीफल भेंट कर किया गया शपथ ग्रहण समारोह उपरांत राम मूर्ति जी सोनी द्वारा उपस्थित सभी अतिथि एवं सदस्यों के सहभोज की व्यवस्था मे अनुकरणीय योगदान देकर समारोह को संपन्न कराया गया
Homeसर्राफा एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न – टीकमगढ़ सराफा एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भरत सोनी