स्वतंत्रता सदभावना दौड़ का किया गया आयोजन
कांकेर । जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आज स्वतंत्रता सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के खेल मैदान से दौड़ प्रारंभ हुआ, जिसे संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सदभावना दौड़ शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर जिला चिकित्सालय के पास गांधी चौक से पुनः वापस होकर नरहरदेव खेल मैदान में संपन्न हुआ। सद्भावना दौड़ में संसदीय सचिव एवं विधायक श्री शिशुपाल शोरी, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हेमंत धु्रव, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्री बीरेश ठाकुर, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, एसडीएम मनीश साहू, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी संजय जैन सहित एनसीसी, एनएसएस, स्काउडगाईड, मीडिया प्रतिनिधि सहित जनप्रतिनिधि एवं स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
स्वतंत्रता सद्भावना दौड़ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक श्री शिशुपाल शोरी ने राश्ट्र के नवनिर्माण में सभी लोगों को अपनी भूमिका निभाने की अपील किया। उन्हांने कहा कि एक सशक्त भारत के निर्माण में हम सबकों को अपनी भूमिका निभानी होगी, चाहे हम जिस क्षेत्र में भी काम करें। शासकीय सेवक हैं तो अपनी ड्यूटी अच्छे से करें, खिलाड़ी हैं तो अपना उत्कृश्ट प्रदर्शन करें और जनसेवक अपना दायित्व अच्छे से निभायें। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों के ऊपर बड़ी जवाबदारी है। सशक्त भारत बनाने में आप सभी अपनी भूमिका निभायें। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पुरखों के संघर्ष एवं बलिदान से देश को आजादी मिली है, इससे बनाये रखने के लिए अच्छा कार्य करें। ऐसा कार्य करें, जिससे आपका, आपके परिवार का, जिला, राज्य और देश का नाम रोशन हो।
Homeसशक्त भारत बनाने में निभाएं अपनी भूमिका – शिशुपाल शोरी