सहकारी समिति के कोऑपरेटिव बैंक विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत की ताकत बनेगी (उपेंद्र सिंह)– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
उपेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश डायरेक्टर ऑफ मेंबर कोऑपरेटिव बैंक का बनने पर भाजपाईयों ने दी बधाई
भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में सिविल लाइन मंडल अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव के द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने उपेंद्र सिंह को नव नियुक्त उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक का मेंबर ऑफ डायरेक्टर बनने पर अंग वस्त्रम पहनाकर एवं भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर का का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया
इस अवसर पर मेंबर ऑफ़ डायरेक्टर कोऑपरेटिव बैंक यूपी उपेंद्र सिंह ने कहा कि देश के माननीय गृह मंत्री एवं सहकारी विभाग के मंत्री मनी अमित शाह जी के आशीर्वाद से जो जो दायित्व सहकारी विभाग कोऑपरेटिव बैंक में मिला है उनके प्रति आभार जताता हूं और कहा कि सहकारिता इस देश की मिट्टी में व्याप्त है और माननीय अमित शाह जी के नेतृत्व में सहकारिता को बढ़ावा मिला है उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने सहकारी विभाग पर ध्यान दिया होता तो तो कोऑपरेटिव बैंक की हालत गड़बड़ नहीं होती लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सहकारी मंत्री अमित शाह के कुशल नेतृत्व के बदौलत पुनः एक बार किसान भाइयों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है उन्होंने कहा बहुत जल्द 18 प्रकार की योजनाओं को चलाने की तैयारी हो चुकी है जिसमें मुख्य रूप से आम लोगों के रोजगार के लिए 2 लाख का ऋण , डेरी उद्योग के लिए 10 लाख रुपए ऋण, देने की व्यवस्था की गई है वही सरकारी समितियां में कॉमन सेंटर खोले जा रहे जिससे हम सरकारी समितियों का जनता का विश्वास हासिल करते हुए इसे और बढ़ा सके जिससे कि आने वाले दिनों में विकसित भारत एवं आत्मनिर्भर भारत में सहकारी समिति के कोऑपरेटिव बैंक ताकत बनेगी
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि उपेंद्र सिंह को केंद्र एवं प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा मेंबर ऑफ डायरेक्टर कोऑपरेटिव बैंक उत्तर प्रदेश का बनाए जाने पर प्रयागराज और भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ा है
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि उपेंद्र सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के नेता रहे दो बार फाफामऊ क्षेत्र से पार्षद रहे एवं पार्षद दल के सचेतक के रूप में उन्होंने अपना दायित्व निर्वहन किया
कार्यक्रम का संचालन कुंज बिहारी मिश्रा ने किया
इस अवसर पर, प्रशांत शुक्ला, मोहित चंद्र गुप्ता , प्रतीक त्यागी,सुजीत कुशवाहा, राकेश भारती ,अजय श्रीवास्तव, प्रवीण भारती, मनोज श्रीवास्तव, रितेश कुमार श्रीवास्तव , अनीता पांडे ,रीता सिंह ,दुर्गेश कुशवाहा, दुर्गेश कुशवाहा ,कृष्णा केसरवानी, विवेक श्रीवास्तव, अजय शेखर, रविंद्र पांडे, संदीप श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, चंदन झा, गया प्रसाद ,नीरज कुमार, रामनारायण, रोहित जायसवाल, रजनीकांत श्रीवास्तव अन्य कार्यकर्ता की उपस्थित रहे