लालगंज (रायबरेली)। प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित सहकार से समृद्धि की ओर आयोजित सहकारिता कार्यक्रम में पहुंचे जिला सहकारी बैंक लिमिटेड रायबरेली के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है, सहकारिता को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं।
आज जिले में 185 समितियो के माध्यम से किसानो की योजनाएं संचालित की जा रही हैं ।सरकार ने सभी को सहकारिता से जोड़ने के लिए 1 सितंबर से 30 सितंबर तक विशेष सदस्यता अभियान चलाया है। अब समिति के सचिव घर-घर जाकर ग्रामीण व किसानों को सदस्य बना रहे हैं। जब समितियो में अधिक सदस्यों की भागीदारी होगी तो निश्चित रूप से किसानों को उसका लाभ निश्चित समय से मिलने लगेगा।
उन्होंने बताया कि मीठापुर में सहकारी समिति के माध्यम से जन औषधि केंद्र खोलकर जनता को सुविधाएं देने का कार्य शुरू कर दिया गया है । उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में समितियो से जुड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सहकारिता भारत का मूल भाव है ।सहकारिता आंदोलन अपार संभावनाओं से भरा हुआ है और प्रगति के द्वार खोलता है। सहकारिता में सदस्य बनकर परस्पर सहयोग से हम सब मिलकर बड़े से बड़ा काम कर सकते हैं। भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार किसान के साथ खड़ी है।
सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवेंद्र बहादुर सिंह बबलू सचिव ने कहा कि भारत सरकार ने पृथक सहकारिता मंत्रालय के गठन के साथ ही बी पैक्स को बहुआयामी एवं बहुउद्देशीय बनाए जाने हेतु अनेक योजनाएं संचालित की है। ग्रामीण जनता को स्थानीय स्तर पर ही समिति के माध्यम से सभी सुविधाएं मिलेंगी। कार्यक्रम के अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष के द्वारा नवीन सदस्यों को प्रमाण पत्र भी सौपा गया।
जिला सहकारी बैंक लालगंज के शाखा प्रबंधक अनूप कुमार सिंह के द्वारा कार्यक्रम का बहुत ही शानदार पूर्ण ढंग से संयोजन किया गया। सभी अतिथियों का उन्होंने अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह के द्वारा सम्मान किया। बैंक चेयरमैन को स्थानीय बैंक कर्मियों और समिति के सचिवों के द्वारा बड़ी माला पहनकर जोरदार अभिनंदन भी किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन मीडिया संयोजक सुशील शुक्ला के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन निवर्तमान जिला अध्यक्ष रामदेव पाल के द्वारा भाजपा सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को बताने के साथ हुआ।
इस अवसर पर एडीसीओ जयशंकर सिंह , शिव प्रकाश पांडे,दीपू सिंह, मनोज अवस्थी, रणविजय सिंह, रामस्वरूप यादव, रामकुमार यादव, जगदीश सिंह, अजय सिंह, विजय वाजपेई, गिरीस ओझा, कैलाश बाजपेई मंटू बाजपेई ,सानू बाजपेई, सुनील मिश्रा बीके सिंह बबलू पांडे, जगन्नाथ पांडे, श्रीमती कमलेश सिंह, विवेक सोनी गौरव सोनी संकटा प्रसाद दीपक वर्मा अंजनी कुमार, कपिल पांडे, श्रीमती रीना, श्याम कुमार, मनोज सिंह फ्रेंचाइजी, अखिलेश बाजपेई अचिन अवस्थी मनीष त्रिवेदी गौरव शुक्ला विक्रमादित्य सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।