*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*सांसद हरीश द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मैं जिला विद्युत समिति की त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई!*
बस्ती 17 अक्टूॅबर 2023 सू.वि., मा. सांसद हरीश द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला विद्युत समिति की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जनपद में स्थापित 33/11 केवी उपकेन्द्रों की स्थिति, उपभोक्ताओं एवं नेवरपेड उपभोक्ताओं, विद्युत आपूर्ति, झटपट पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों, बिजनेस प्लान 2023-24 के अन्तर्गत जनपद में विधान सभावार स्वीकृत कार्यो की अद्यतन स्थिति, परियोजना विवरण, आरडीएसएस मोडेराइजेशन सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी।
बैठक में सांसद ने कहा कि जब विभागीय परियोजना पूर्ण हो जाती है, तो जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में अवश्य लाया जाय। उन्होने सभी अधिकारियों से यह भी कहा कि अगर कोई जनप्रतिनिधि फोन करता है, तो उसका संज्ञान अवश्य लिया जाय और नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। बैठक में अधिशासी अभियन्ता विद्युत महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि 33/11 के.वी. के 38 उपकेन्द्र से क्षमता 411 एम.बी.ए. है। झटपट पोर्टल योजना से प्राप्त आवेदन 27980 के सापेक्ष 23296 कनेक्शन किए जा चुके है, शेष 575 कनेक्शन जल्द ही समयान्तर्गत कर दिये जायेंगे।
बैठक में बताया गया कि शहर, गॉव के उपभोक्ताओं द्वारा 1912 पर शिकायत करने पर उसका निवारण किया गया। विधान सभावार एलटी लाईन स्थापित जर्जर ए.बी. केबिल/जर्जर तार बदलवाने का कार्य किया गया, जिसके सापेक्ष 103.45 लाख रूपये खर्च हुए। 11/04 के.बी. वितरण परिवर्तक की स्थापना/क्षमता वृद्धि के 13 कार्यो में 34.32 लाख रूपये व्यय हुआ। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
बैठक का संचालन अधिशासी अभियन्ता महेन्द्र मिश्र ने किया। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, अंकुर वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता रामदास, अधिशासी अभियन्ता मनोज कुमार सिंह, समस्त एसडीओ तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।