सागर के बिलहरा हत्याकांड के आरोपियों के घर चलाया जाएं बुल्डोजर और परिजनों को दी जाएं राहत राशि निषादराज माझी समाज सेवा समिति मध्यप्रदेश ने मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव के लिए सौंपा ज्ञापन दमोह। सागर के सुरखी विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले बिलहरा में माझी समाज की बिटिया की बलात्कार कर हत्या के आरोपियों के घर पर बुल्डोजर चलाएं जाने की मांग एवं पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश सरकार के मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग के लिए निषादराज माझी समाज सेवा समिति मध्यप्रदेश भोपाल की टीम के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान माझी समाज की संस्थापक सदस्य शकुंतला रायकवार ने कहा है कि जिस तरह हमारी समाज की बेटी के साथ पहले बलात्कार फिर हत्या कि गई जिससे समाज में आक्रोश है आरोपियों के लिए किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएं उन्हें फांसी दी जाए। निषादराज माझी समाज की प्रदेश अध्यक्ष पार्वती सोंधिया ने कहा है कि बिलहरा में माझी समाज की बेटी के साथ बलात्कार और हत्या के बाद भी सागर जनप्रतिनिधि परिजनों से मिलने नहीं गए और तो और मुख्यमंत्री सहित भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने ना तो घटना पर शोक व्यक्त किया और ना ही परिजनों से मिलने गए जिससे माझी समाज में काफी आक्रोश है।निषादराज माझी समाज सेवा समिति के महामंत्री संतोष रायकवार ने कहा है कि सागर में जो घटना घटित हुई उसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं। आरोपियों को बचाने कार्य सागर जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों के इशारे में कर रहा है। यदि अपराधियों के घर नहीं तोड़े गए और मुआवजा नहीं मिला तो माझी समाज पुरजोर विरोध करेगा। जिसकी जवाबदारी सागर जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन का वाचन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष मोंटी रायकवार और मुख्य सलाहकार हरगोविंद रायकवार के द्वारा व्यक्त किया गया। इस दौरान माझी समाज की संरक्षक आदरणीय श्रीमती शकुंतला रायकवार जी, मूलचंद रायकवार जी,प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सोंधिया जी, प्रदेश महामंत्री संतोष रायकवार जी, प्रदेश उपाध्यक्ष मोंटी रायकवार जी, हरगोविंद रायकवार जी, सतीश रायकवार जी, महेश बाथम जी, हरदयाल रायकवार जी सहित प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।