ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र
शक्तिनगर(सोनभद्र)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के तत्वाधान में संचालित सात दिवसीय शिविर के अंतिम दिन (सप्तम दिन) 21 मार्च 2024 को कोटा बस्ती ग्राम पंचायत भवन में एक भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रीति शर्मा एवं उपप्राचार्य मृत्युंजय सिंह एवं के.के शुक्ला तथा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर के प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार यादव, डॉ मानिकचंद पांडे, डॉ रणवीर प्रताप सिंह, प्रशांत कुमार विश्वकर्मा, सिद्धार्थ आनंद, अमरीश उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अजय लक्ष्मी ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर किया एवं मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कराकर कार्यक्रम का आरंभ करवाया, स्वयं सेविकाओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। स्वयंसेवकों ने मिलकर नृत्य, गायन एवं नाटक इत्यादि के माध्यम से कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न किया। इसके बाद मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती प्रीति शर्मा ने आशीर्वाद स्वरुप सभी स्वयंसेवकों के साथ बौद्धिक विषयों पर चर्चा की तथा मृत्युंजय सिंह ने सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व तथा इससे जुड़ी कई अनेक बातें संक्षेप में बताएं। कार्यक्रम अधिकारी अजय लक्ष्मी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।इस सात दिवसीय शिविर को सफल बनाने के लिए सभी स्वयंसेवकों को आशीर्वाद एवं धन्यवाद दिया। सभी स्वयंसेवकों को हर्षों उल्लास एवं सात दिवसीय शिविर को सफल बनाने की बधाई दी और उन्हें विदा किया। स्वयंसेवकों में किशोरी, विजय कुमार, आशुतोष, कुलदीप, पीयूष, नगमा, ममता, काजल, सौम्या, खुशबू राजकुमारी इत्यादि ।