रामोत्सव रक्तोत्सव राष्ट्रीय उत्सव को चरितार्थ करता हुआ आज का दिन जो भारत के इतिहास में एक सुनहरा पन्ना साबित होने वाला है क्योंकि आज 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम लला के अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है और आज वाराणसी में साधना फाउंडेशन एवं देवदूत वानर सेना के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भव्य तरीके से संपन्न हुआ। इस शिविर में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद हुए दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्री आर पी कुशवाहा जी एवं वाराणसी कैंट विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव जी। साधना फाउंडेशन अध्यक्ष सौरभ मौर्य ने बताया कि आज हम सनातनी भाइयों के लिए बहुत ही हर्ष का दिन है और इसके उपलक्ष्य में हम राम भक्त रक्तदाता संजीवनी रूपी रक्तदान कर वाराणसी के रक्त कोष में संजीवनी पहुंचाने का कार्य किया है जिससे जरूरतमंदों की सही समय पर मदद हो सके और मेरे द्वारा खुद आज 192वाँ रक्तदान किया गया।। रक्तदान के बाद सूर्यास्त के समय 2100 दिए का दीपदान भी किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री कुशवाहा जी ने आज के इस खास दिन को बहुत ही सुनहरा दिन बताया और वाराणसी के इस प्राचीन राम जानकी मंदिर में जिस प्रकार राम भक्तों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान किया गया, यह एक अद्भुत कार्य है, जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद होगी। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि साधना फाउंडेशन पिछले 12 वर्षों से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का कार्य लगातार करती आ रही है जो की वाराणसी में एक लंबे अंतराल से लोगों की मदद करने के लिए आतुर रहती है। देवदूत वानर सेना से आशीष सिंह बादल जी ने बताया कि आज प्रभु श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के पुनीत कार्य पर यदि कोई सबसे ज्यादा हर्षोल्लास में है तो वह वानर सेना है, क्योंकि बिना वानर सेना के प्रभु श्री राम जी लंका पर जीत हासिल नहीं कर पाते। आज के इस शिविर में कुल 25 रक्तदान हुए । रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर के आचार्य पंडित प्रवीण तिवारी जी, शशिकांत श्रीवास्तव, श्री भवानी फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार, साधना फाउंडेशन से वेदांत कुमार, सौमिक सामंत, अभय मौर्य, दीपक सिंह, देवदूत वानर सेना से आशीष सिंह बादल, नीरज महेश्वरी, सैफरन राजेश सिंह एवं शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय के ब्लड बैंक से मेडिकल अधिकारी डॉ० प्रणय श्रीवास्तव जी, वरिष्ठ परामर्श दाता विकास कुमार सिंह, स्टाफ नर्स वर्षा जी, वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक नीरज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।