विजय वर्मा
पाटन उन्नाव।जमीन के पैसे मांगने के मामले में हुई साधु की हत्या को लेकर मृतक की पत्नी ने थाना बिहार पुलिस को उक्त लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।फिलहाल पीड़िता ने बताया कि तहरीर देने के बावजूद अभी तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है।
बिहार थाना क्षेत्र के ठोकरेपुर गांव में 29अक्टूबर को जमीन के पैसा मांगने को लेकर साधु की हत्या होने का मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया था।जिसको लेकर मृतक की पत्नी रामकली निवासिनी ठोकरेपुर मजरा पकरा बुजुर्ग ने थाना बिहार में थाना प्रभारी शिव प्रकाश पाण्डेय को शिकायत पत्र देकर बताया कि पीड़िता एक दूसरे मामले में जेल में बंद थी। मौके का फायदा उठाकर रामनारायण लोधी व राजबती पत्नी रामनारायण लोधी निवासी ग्राम छेदाखेड़ा मजरा पकरा बुजुर्ग ने एक बीघा से अधिक जमीन का बैनामा करा लिया कहा पैसा बाद में दे दूंगा। जब पीड़िता जेल से छूट कर आई तो मृतक पति विश्राम यादव ने जमीन बिक्री की पूरी घटना बतायी तब पीड़िता व मृतक पति उसके घर पर जमीन का पैसा मांगने गए तो उक्त लोगों ने कहा कि तुम लोगों ने कई जगह पैसे की बात कही है। तुम लोगो को किसी दिन जान से मारकर लटका दूंगा। ऐसी धमकी रामनारायण व उसकी पत्नी राजबती ने दी थी। उसके तीन दिन बाद मेरे पति मृतक विश्राम यादव की हत्या करके पेड़ से लटका दिया है। पीड़िता ने उक्त लोगों पर कार्यवाही की मांग की है।
वही बिहार थाना प्रभारी शिव प्रकाश पाण्डेय ने प्रार्थना पत्र लेते हुए जांच कर कार्यवाही की बात कही है।फिलहाल पीड़िता ने बताया कि तहरीर देने के बावजूद भी पुलिस ने अभी तक एफआई आर दर्ज नहीं की है।
Homeसाधु की हत्या के मामले में पत्नी ने नामजद दी तहरीर पुलिस ने नही दर्ज की एफआईआर