लालगंज (रायबरेली)। वर्तमान में डेंगू ,मलेरिया जैसी बढ़ती बीमारी के चलते सरकार के निर्देश पर रविवार को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में ओपीडी खोलकर मरीज देखने की व्यवस्था की गई। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश गौतम ने बताया कि लालगंज सीएचसी में तैनात सभी डॉक्टरों ने मरीजों को देखकर उनका उपचार किया। जरूरत के अनुसार सभी को अस्पताल से ही दवा वितरित की गई।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि बुखार आने पर तुरंत नजदीक के अस्पताल में जाकर इलाज कराये। स्वास्थ्य मेले में पहुंचे भाजपा नेता जेपी सिंह , विधानसभा मीडिया संयोजक सुशील शुक्ला,मंडल अध्यक्ष आशुतोष शुक्ला, प्रधान जितेंद्र पटेल, भाजपा नेता जितेंद्र बाजपेई ने भी मरीजों का हाल-चाल लिया और कहा कि भाजपा की योगी सरकार जनता के दुख दर्द में हर वक्त खड़ी है।
वर्तमान में बुखार जैसी बीमारी को देखते हुए रविवार को भी ओपीडी खोलने के निर्देश दिए गए हैं ।भाजपा नेता जेपी सिंह ने डॉक्टरों से अनुरोध करते हुए कहा कि मरीजो का इलाज भलीभांति किया जाए किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।
स्वास्थ्य मेले में डॉ राजेश गौतम ,डॉक्टर दुर्गेश नंदिनी, डॉक्टर एसके सिंह, डॉक्टर कुमार विमल ,डॉक्टर प्रियंका सिंह सहित रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर बृजेश सिंह ने मरीजो का उपचार किया।