जखौरा समाचार””’✒️ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखौरा स्टाफ की कमी से मरीजों की नहीं हो पा रही है सही से देखभाल स्टाफ की कमी से मरीजों को कई कई बार दो से चार- चार घंटे तक का इंतजार करना पड़ता है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखौरा मैं स्टाफ सही से व्यवस्थित हो जाए तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति में सुधार हो जाए और मरीजों को भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा डॉक्टर साहब समीर प्रधान जी द्वारा वैसे तो सफाई की उत्तम व्यवस्था की जाती है मरीज को भी सही तरीके से देखते हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोरा में क्षेत्र बड़ा होने के कारण मरीजों की संख्या महिलाओं की संख्या अधिक होती है गर्भवती महिलाएं एक से दो-दो घंटा खड़ी रहती है ऐसे में महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है डॉक्टर साहब समीर प्रधान जी एकमात्र ऐसे डॉक्टर साहब है डॉक्टर क्षेत्र में सही प्रकार से दवाई और मरीजों को अपनी देखरेख मैं इलाज व उपचार करते हैं जिससे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखौरा की मर्यादा एवं मरीज को सुविधा प्रदान की जा रही है लेकिन स्टाफ की कमी के कारण यह ऐसा माहौल बन जाता है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोरा में जांच की मशीनों की भी कमी है और जो एक दो मशीन है वह सही से काम नहीं करती है अगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अच्छी मशीन जांच वाली मशीन बड़ी मशीन छोटी मशीन उपलब्ध सरकार द्वारा हो जाए तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लिए बहुत ही सुविधाजनक केंद्र जखौरा का हो जाएगा और हर प्रकार की सुविधा मरीजों को उपलब्ध हो जाएगी महिलाओं को गर्भवती महिलाओं को यह सेवाओं का लाभ मिल सकेगा ””’
””मानवाधिकार मीडिया जखोरा ललितपुर””