धमना खुर्द–आज 75 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आज भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा झांसी के जिलाअध्यक्ष उजेन्द्र पटेल जी के निज निवास ग्राम धमना खुर्द में गाँव के बच्चों को सिध्दाश्रम पत्रिका वितरण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें सबसे पहले युवा मोर्चा जिलाअध्यक्ष उजेन्द्र पटेल जी के द्वारा धर्मसम्राट युग चेतना पुरूष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी और भारत माता कि छवि को कुमकुम का तिलक लगाकर और फिर दीप प्रज्ज्वलित कर सभी बच्चों को कुमकुम का तिलक लगाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया कार्यक्रम में गाँव के बच्चों को एक- एक सिध्दाश्रम पत्रिका वितरण की गयी साथ में कुछ बच्चों को साधना कार्ड देकर तथा एक-एक बिस्कुट का पैकेट, एक-एक कापी, पेन्सिल, रबर और कटर भी दी गयी इस मौके पर शानवी, अनवी, प्रियंका और हनी आदि सभी लोग उपस्थित रहे
Homeसिध्दाश्रम पत्रिका और साधना कार्ड देकर मनाया गया 75व गणतंत्र दिवस