सीएमओ पर गोली चलने के विरुद्ध एक दिन का अवकाशजिले के समस्त सीएमओ ने संभागीय कार्यालय को भेजा पत्रटीकमगढ़। मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद हरसूद (छनेरा) श्रीमती मोनिका पारधी पर चलाई गई गोली के विरोध मेंटीकमगढ़ जिले के समस्त नगर परिषदों के सीएमओ एक दिवसीय आकस्मिक अवकाश पर चले गए हैं। संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास संभाग सागर को भेजे पत्र में बताया गया कि प्रदेश की नगर पालिकाओं के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों पर विभिन्न माफियाओं द्वारा की जा रही प्रताड़ना एवं श्रीमती मोनिका पारधी के ऊपर हुए जानलेवा हमले के विरोध स्वरूप प्रदेश के मुख्य नगर पालिका अधिकारी संघ के आहवान पर 6 सितंबर दिन शुक्रवार को टीकमगढ जिले के नगरीय निकायों के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी एक दिवसीय आकस्मिक अवकाश पर रहेगें। जिसमे टीकमगढ़ नगर पालिका सीएमओ सुश्री शिबी उपाध्याय, बड़ागांव नगर पंचायत सीएमओ श्रीमति ज्योति सुनेहरे, पलेरा नगर पंचायत प्रभारी सीएमओ दिलीप पाठक, लिधौराखास नगर पंचायत सीएमओ बहादुर अहिरवार, जतारा एबं कारी नगर पंचायत के संयुक्त सीएमओ रामस्वरूप पटैरिया, बल्देवगढ़ एबं खरगापुर नगर पंचायत के संयुक्त सीएमओ अरविंद तिवारी ने एक दिन के अवकाश पर जाने संबंधी पत्र पर अपने हस्ताक्षर करके संभागीय कार्यालय भहेज दिया है।