सीएम आगमन को लेकर एसपी ने किया निरीक्षणमुख्यमंत्री के रूट को लेकर दिए आवश्यक निर्देशटीकमगढ़। आगामी 10 अगस्त को मुख्यालय पर प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के आगमन को लेकर पुलिस अधीक्षक रोहित केशवानी ने मुख्यमंत्री रूट को लेकर शहर की सड़कों का निरीक्षण किया। साथ ही सर्किट हाउस का भी निरीक्षण किया गया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक रोहित केशवानी ने मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि आगामी 10 अगस्त को शहर के हॉकी ग्राउंड गंजी फील्ड में मुख्यमंत्री मोहन यादव का कार्यक्रम आयोजित होना है। जिसमे मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा लाडली बहनों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरित की जाएगी। साथ ही लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में भी ढाई सौ रुपये राशि दी जायेगी। और लाडली बहनों से मुख्यमंत्री द्वारा रक्षासूत्र भी बंधबाया जाएगा। इसके अलावा लाडली बहना योजना में शामिल की गई गैस सिलेंडर की साढ़े चार सौ रुपये की राशि भी दी जाएगी।मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों को लेकर ही आज पुलिस अधीक्षक रोहित केशवानी ने शहर की सड़कों के रूट का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी रोहित केशवानी के साथ एडिशनल एसपी सीताराम सत्या, एसडीओपी राहुल कटरे समेत पुलिस बल मौजूद रहा।
Homeसीएम आगमन को लेकर एसपी ने किया निरीक्षण मुख्यमंत्री के रूट को लेकर दिए आवश्यक निर्देश