विजय वर्मा(वरिष्ठ मण्डल क्राइम संवाददाता यूपी)
पाटन उन्नाव । सीक चीरने गई अधेड़ महिला को जहरीले कीड़े ने काट लिया,सूचना पर पहुचे परिवारीजनों ने आनन फानन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया।तहसील बीघापुर मुख्यालय पाटन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रावतपुर मजरा सधनवा खेड़ा बिहार निवासिनी कुसमा पत्नी भीम शंकर उर्फ सालार उम्र लगभग 56 वर्ष रविवार को सुबह गांव की अन्य महिलाओ के साथ लोन नदी के किनारे बने रेलवे लाइन के पुल के पास सींक चीरने गई थी ,सींक चीरते समय किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया था।
घबराहट मे उसने लोगो को आवाज दी,वही सूचना पर अधेड़ महिला के पारिवारी जनों ने पहले झाड़ फूक करवाया फायदा न होने पर आनन फानन इलाज के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर ले गए।जहाँ पर डॉक्टरो ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। वही पारिवारिक जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Homeसीक चीरने गयी महिला की जहरीले कीड़े के काटने से हुई मौत