महराजगंज/ बृजमनगंज : नगर पंचायत बृजमनगंज के रामलीला पार्क में रविवार को सेवन रेनबो फाउंडेशन की तरफ से प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने सीनियर व जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र को टैबलेट, द्वितीय को साइकिल व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को नकदी पुरुस्कार प्रदान किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रतियोगिता में पुरुस्कृत होने से मेधावियों का हौसला बढ़ता है। इस अवसर आयोजक सत्यम कसौधन, अमन जायसवाल, शैली कसौधन, आदित्य जायसवाल, अंकित शर्मा, मृत्युंजय जायसवाल, वरिष्ट नेता दिलीप चौधरी, ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव, हरिश्चंद्र सोनकर, एसबीआई शाखा प्रबंधक चंदन कुमार, महमूद आलम, सभासद जेपी गौंड, रवि यादव, अनूप चौरसिया, झिनक विश्वकर्मा, जितेंद्र कुमार, शिवप्रसाद चौरसिया, झीनक चौधरी, नटवर गोयल, रामकुमार कसौधन, सीताराम कसौधन, राजेश कसौधन मौजूद रहे।
Homeसीनियर व जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र को मिला टैबलेट