झांसी। बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय झाँसी में अल्ट्रासॉनिक्स मटेरियल साइंस पर अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्रो नाइको डेक्लेरिक मेज (फ्रांस) व अध्यक्ष डाॅ राजाराम यादव (पूर्व कुलपति जौनपुर विश्वविद्यालय) व अनेक वैज्ञानिकों के बीच डाॅ राजाराम जी के साथ देश के सुप्रसिद्ध मृदंगाचार्य पं.अवधेश द्विवेदी जी द्वारा मृदंग पर कुशल संगति करके उपस्थित साइंटिस्टों को मन्त्रमुग्ध किया । अंतरराष्ट्रीय उन्नत प्रौद्योगिकी के लिए अल्ट्रासोनिक्स सामग्री विज्ञान पर आधारित सम्मेलन में शामिल विदेशी मेहमानों की उपस्थिति में देश के सुप्रसिद्ध पं. मृदंगाचार्य अवधेश द्ववेदी द्वारा देव बाद्ययंत्र पखावज की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसको सभी ने सराहा। द्विवेदी जी को सभागार में मौजूद अमेरिका से पधारे मुख्य अतिथि, शिक्षाविदों व साइंटिस्टों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अमेरिका से पधारे अतिथि नाइको एफ डेक्ले, केपी तिवारी, राजाराम यादव, डॉ वीआर सिंह, प्रो ओपी चिम्बकर, डॉ डीएस बाग, डॉ कीर्ति सोनी, डॉ पीके दुबे सहित वाइस चांसलर प्रो मुकेश पांडेय विशेष तौर पर मौजूद रहे।