सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं जयन्ती के अवसर पर सुभाष चन्द्र बोस चौराहा सिविल लाइन में मानव श्रृंखला बनाकर दिया गया सड़क सुरक्षा व मतदाता जागरूकता का संदेश — अभिषेक गुप्ता 

सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं जयन्ती के अवसर पर सुभाष चन्द्र बोस चौराहा सिविल लाइन में मानव श्रृंखला बनाकर दिया गया सड़क सुरक्षा व मतदाता जागरूकता का संदेश — अभिषेक गुप्ता 

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सड़क सुरक्षा व मतदाता जागरूकता की दिलायी शपथ

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा से संबंधित संकेतो एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु किया प्रेरित

Advertisement

     स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं जयन्ती के शुभ अवसर पर सड़क सुरक्षा माह व स्वीप कार्यक्रम (मतदाता जागरूकता) के अन्तर्गत आज दिनंाक       23.01.2024 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस चौराहा सिविल लाइन पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा एक साथ मानव श्रंखला बनाकर सड़क सुरक्षा व मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।

     इस मानव श्रंखला में सड़क सुरक्षा व स्वीप कार्यक्रम के समस्त स्टेक होल्डर विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों, एन0जी0ओ0, स्वंयसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एन0एस0एस0, एन0सी0सी0 एवं स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं, ंविभिन्न पदाधिकारियों/कार्मिकों एवं प्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

     सड़क सुरक्षा माह व स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं अन्य प्रतिभागियों द्वारा सुभाष चौराहा, सिविल लाइन एवं सुभाष चौराहा से चारो दिशाओं को जाने वाले मार्ग यथा-सुभाष चौराहा से पत्थर गिरजा चौराहा, सुभाष चौराहा से सिविल लाइन बस अड्डा चौराहा, सुभाष चौराहा से पी0वी0आर0, रोबोट चौराहा, सुभाष चौराहा से डी0आर0एम0 आफिस जाने वाले मार्गों पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं के द्वारा मानव श्रंखला बनायी गयी।

      जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल द्वारा सुभाष चन्द्र बोस जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उक्त समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं समस्त उपस्थित प्रतिभागियों तथा विभागीय अधिकारियों/कार्मिकों को वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा से संबंधित संकेतो/यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आयोजित इस मानव श्रृंखला के द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों का पालन स्वयं करने व अन्य लोगो को करने हेतु जागरूक किए जाने व इसके प्रचार-प्रसार के लिए कहा।

      जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों यथा-वाहन चलाते समय गलत दिशा में वाहन न चलाने, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि बिन्दुओं पर शपथ दिलायी।

      तत्पश्चात जिलाधिकरी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को मतदाता जागरूकता सम्बंधी भी शपथ दिलायी एवं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम लोग ‘‘मतदाता जागरूकता’’ की शपथ ले और आने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे जो सभी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नागरिक है, उन्होंने अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर जुड़वा लिया होगा। यदि किसी कारणवश अभी तक आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ पाया है, तो अवश्य जुड़वा लें और आने वाले आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 व अन्य चुनावों में राष्ट्र की मजबूती को बढ़ाने के लिए बढ़-चढ़ कर मतदान अवश्य करें।

        उक्त कार्यक्रम में श्री राजेश कुमार मौर्य, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रयागराज द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सड़क दुर्घटना के गत वर्ष के आंकड़ों से अवगत कराते हुए दुर्घटना के फलस्वरूप होने वाली जन/धन हानि से सचेत किया गया तथा सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उददेश्य से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से वाहन चलाते समय यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करने हेतु अनुरोध किया गया। सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रयागराज द्वारा अवगत कराया गया कि सड़क दुर्घटना में लगभग 1.63 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है।

        कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी0एन0 सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिलाधिकारी महोदय के द्वारा सड़क सुरक्षा व भारत देश एवं लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता सम्बंधी जो शपथ दिलायी गयी है, उसका समस्त नागरिकगण, शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं के द्वारा उसका अक्षरशः पालन किया जायेगा। कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी ने विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ फोटो खिंचवाई एवं उन्हें आटोग्राफ भी दिए। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।

         इस अवसर पर श्री संजीव गुप्ता-सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन),  श्री राजीव चतुर्वेदी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) प्रयागराज, सुश्री अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), टीआई श्री अमित कुमार, पवन कुमार, मनोज, श्री वी0एस0 यादव के साथ-साथ विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement