प्रयागराज 30 दिसंबर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार और नगर पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत नगर पंचायत मऊआइमा के नाटी उंगली तथा लालगोपाल गंज के वार्ड नं0 9 में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लालगोपालगंज में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरु प्रसाद मौर्य विधायक फाफामऊ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि लाभ और लाभार्थी के बीच को दूरी कम करने में यह मोदी सरकार की गारंटी वैन लाभकारी साबित हो रही है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि सभी लोग 18002090920 पर मिस कॉल देकर अपने मोबाइल पर नमो ऐप अवश्य इंस्टॉल करें । मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित लोगों को विकसित भारत से संबंधित संकल्प दिलाया गया।
अपर जिलाधिकारी प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय प्रयागराज जगदंबा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यहां पर उपस्थित सभी पात्र व्यक्ति लगाए गए स्टॉल पर अपना पंजीकरण करा कर सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन प्रतिनिधि मुख्तार अहमद द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के नोडल अधिकारी राम मूरत विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों द्वारा प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में अपने-अपने अनुभवों को बताया गया। इस अवसर पर एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री जी का रिकॉर्ड किया गया संदेश जनसामान्य को दिखाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों क्रमशः बैंक ऑफ़ बड़ोदा, भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक, जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए अब तक संचालित योजनाओं से लाभ से वंचित जनसामान्य के आवेदन कराते हुए उन्हें सम्बन्धित योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक हर्ष जय सिंह, लिपिक कृष्ण कुमार, संजय मौर्य, राम कैलाश, जितेंद्र कुमार, देवराज, नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी व माननीय सभासद गण राहुल गुप्ता, अजीत गुप्ता, अमरेश सरोज, राजा बाबू अमर बहादुर यादव, राधेश्याम पटेल, राजेंद्र राव, नफीस अहमद, मोहम्मद शोएब, जियालाल पाल, फहीम अहमद, बसंत लाल जायसवाल, राकेश केसरवानी डॉक्टर राज कुशवाहा, शिवलाल गुप्ता, रमेश साहू, मेवा लाल केशरवानी, धीरज सोनी, शिवकुमार मौर्य, रिजवान उल्ला, राधेश्याम पटेल, अमृतलाल मौर्य, जितेंद्र सरोज, सुरेंद्र मिश्र, चिंटू केसरवानी सहित हजारों की संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों को विकसित भारत से संबंधित 2024 का कैलेंडर उपलब्ध कराया गया।
राम मूरत
नोडल अधिकारी
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार
क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज
।