गोरखपुर: कोलकाता में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले से पूरा देश गम औऱ गुस्से में है।
और इस के विरोध में जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी क्रम में सेंट एंड्रयूज़ कॉलेज गोरखपुर के विधि के छात्र छात्राओं ने सोमवार शाम को शास्त्री चौक वी वांट जस्टिस लिखी तख्तियां लेकर कैंडल मार्च निकाला।और ऐसी निंदनीय घटनाओं की आलोचना की,दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की। छात्राओं ने कहा कि भविष्य में ऐसी शर्मनाक घटना न हो इसके लिए कानून व्यवस्था को और मजबूत करना होगा।
सुमितेश्वर दत्त बिन्दू,शुभम तिवारी,सिम्पल पासवान,जूही जयसवाल,श्याम जयसवाल,प्रतिक्षा शुक्ला,अखिल मणि
साबिर कुरैशी आदि मौजूद रहे।
Homeसेंट एंड्रयूज़ कॉलेज गोरखपुर विधि के छात्र छात्राओं नेकैंडल मार्च निकाला।