रनेह में बीते कुछ दिन पूर्व कौशलपुर में संचालित राशन दुकान के सेल्समैन द्वारा उपभोक्ता को राशन देने की बात पर नाराज होकर मोबाइल फोन से उपभोक्ता को गंदी-गंदी गाली गलौज कर जातिगतअपमान करते हुए उसे देख लेने की धमकी देनी का मामला सामने आयाजहां उपभोक्ता की शिकायत पर रनेह थाने में सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जानकारी के अनुसार बरबसपुर निवास लक्ष्मन पिता दलुआ अहिरवार द्वारा शिकायत में उल्लेख किया गया था कि हमारे गांव के ग्राम वासियों को कौशलपुर में संचालित राशन दुकान से खाद्यान्न मिलता है मेरे द्वारा सेल्समैन रोहित पटेल निवासी बिजवार को फोन लगाकर पूछा गया कि हम ग्रामवासी राशन लेने कौशलपुर आ रहे तो सेल्समेन द्वारा फोन पर ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गंदी गंदी गालियां देना शुरू कर दिया गांव में आकर देख लेने की बात करते हुए मेरा जातिगत अपमान किया गया सेल्समैन द्वारा फोन पर गालियां देने का ऑडियो भी पीड़ित उपभोक्ता के पास सुरक्षित है वही मामले की शिकायत पर रानी थाना में आरोपी चर्च में रोहित पटेल के खिलाफ धारा 294 ,506 अनुसुचित जनजाति की धारा 3 (1) द, 3 (1)घ, 3 (2) वा के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया
Homeसेल्समेन द्वारा उपभोक्ता से फोन पर अभद्र भाषा का उपयोग कर दी धमकी पीडि़त उपभोक्ता की शिकायत पर सेल्समेन पर हुआ मामला दर्ज