सेवक बनकर जनता  की सेवा करूंगा (नीरज त्रिपाठी) — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

सेवक बनकर जनता  की सेवा करूंगा (नीरज त्रिपाठी) — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

मोदी की सुनामी में कांग्रेस हवा में उड़ जाएगी (नीरज त्रिपाठी) 

भारतीय जनता पार्टी शहर दक्षिणी विधानसभा में इलाहाबाद  लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी का जन संवाद एवं जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

Advertisement

इस ऑफर पर भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रामचंद्र वैश्य के सुपुत्र एवं भाजपा नेता विजय वैश्य के आवास पर आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में कहा की शहर दक्षिणी विधानसभा मेरे पिता पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय केसरी नाथ त्रिपाठी जी की कर्मभूमि रही है और इस क्षेत्र का विकास करना मेरे लिए पिता की सेवा के बराबर होगा और कहा कि मैं सेवक बनकर आपके बीच में आया हूं और सेवक बनकर जनता की सेवा करूंगा और कहा कि देश के अंदर मोदी की सुनामी चल रही है इसमें कांग्रेस हवा की तरह उड़ जाएगा और देश की जनता कांग्रेस को वोट देना नहीं चाहती इसलिए आप सभी से निवेदन करता हूं 25 मई को घर घर में खुशहाली लाने के लिए देश और इलाहाबाद के विकास के लिए कमल का बटन दबाकर और मोदी जी के हाथों को मजबूत करें

   इस अवसर पर प्रत्याशी ने राम भवन चौराहे से लेकर बहादुरगंज ऊंचा मंडी लोकनाथ चौक घंटाघर खोवा मंडी आदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क करते हुए जनता जनार्दन से जीत का आशीर्वाद मांगा 

इस अवसर स्वागत भाजपा नेता विजय वैश्य ने एवं मंडल अध्यक्ष सुमित वैश्य ने किया

संचालक राजेश केसरवानी ने किया

इस अवसर पर राम जी केसरवानी,  गिरी बाबा, मुरारी लाल अग्रवाल, विधानसभा प्रभारी सुरेश मौर्य ,संयोजक  ज्ञानेश्वर शुक्ला, मीडिया प्रमुख गोपाल जी मालवीय, पार्षद सुनीता चोपड़ा,पार्षद किरन जायसवाल, डॉक्टर एलएस ओझा डॉक्टर बी बी अग्रवाल, पार्षद नीरज टंडन, पार्षद ओपी द्विवेदी,पदुम जायसवाल, प्रमोद मोदी, बसंत लाल आजाद, विवेक अग्रवाल गिरीजेश मिश्रा शिखा खन्ना, अतुल खन्ना,  आनंद जायसवाल, मनोज मिश्रा, राघवेंद्र मिश्रा,दिनेश विश्वकर्मा, पार्षद रूद्र सेन जायसवाल, चंद्रशेखर वैश्य,नरेंद्र जयसवाल, घनश्याम मौर्य, शत्रुघ्न जायसवाल ,अभिषेक, सत्या जायसवाल, एवं सैकड़ो भाजपा के कार्यकर्ता रहे

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement