सैल सागर पर लगता हैं आए दिन जाम, राहगीर परेशान, ट्रैफिक पुलिस बेखबरशहर का सैल सागर चौराहा सबसे व्यस्त मार्ग हैं और यहां पर आए दिन जाम लगा रहता है यहा निकलने में काफ़ी परेशानी होती है लेकिन ट्रैफिक पुलिस इस ओर ध्यान नहीं देती है और लोग परेशान हो रहे शहर छोटा लेकिन ट्रैफिक की व्यवस्था सही नहीं है ट्रैफिक प्रभारी कभी शहर दिखाईं नहीं देते है अभी टीकमगढ़ एसपी रोहित काशवानी के निर्देशन में पुलिस ने कार्यवाही की थी लेकिन ट्रैफिक पुलिस बेखबर बनी हुई है ट्रैफिक पुलिस की नाकामी के चलते राहगीर परेशान हो रहे हैं
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/06/1000856145-1024x461.jpg)