स्मार्ट मीटर कंजेन्शन चैक करने विजिलेंस टीम मैदान में– श्रीमती गौतमबिजली चोरी रोकने कर रहे कार्यवाहियांटीकमगढ़। बिजली विभाग की विजिलेंस कार्यपालन अभियंता सुजाता गौतम अपनी 6 सदस्यीय टीम के साथ स्मार्ट मीटरों के लगने के बाद क्षेत्र में चैक करने मैदान में उतर चुकी हैं।श्रीमती सुजाता ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद जहाँ कंजेन्शन कम आ रहा है वहाँ हम जाकर चैक कर रहे हैं। जिसमे हमारी टीम 6 सदस्य हैं। जिनमे कृष्णकांत झां, रामलाल, इस्त्याक खान सहित सिक्योरिटी गार्ड भी हैं। श्रीमती सुजाता ने बताया कि अभी तक कि चैकिंग में स्मार्ट मीटर के संचालन में तो कोई कमी सामने नही आई है लेकिन तार में कट मारकर बिजली चोरी करते हुए कुछ लोगो को जरूर देखा गया। जिनके विरुद्ध कार्यवाही भी की जा रही है।श्रीमती सुजाता ने बताया कि अभी शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जिसमे टीकमगढ़ शहरी क्षेत्र में कुल 25 हजार के लगभग मीटर लगने हैं। और इन स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल में आ रहे अंतर की बजह की जांच की जा रही है क्यूंकि अधिकांशतः स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिलिंग में पहले की अपेक्षा कमी देखी जा रही है।