स्वच्छ जमशेदपुर के लिए मंत्री बन्ना गुप्ता की अनोखी पहल

दिव्यांगजन, वृद्धावस्था और विधवा पेंशन के 1235 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट के साथ बांटी स्वच्छता बाल्टी

जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड सरकार द्वारा सर्वजन पेंशन योजना के तहत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा स्थित कार्यालय में कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर, साकची, मानगो के रहने वाले दिव्यांगजन, वृद्धावस्था और विधवा पेंशन के 1235 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट का वितरण किया। अब इन लाभुकों को पेंशन मिलना प्रारंभ हो जाएगा।

इस दौरान माननीय मंत्री जी ने पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट के साथ स्वच्छता के लिए एक स्वच्छता बाल्टी भी दिया और कहां के आप अपने घर का कचरा को इधर-उधर ना फेंक आप उसी बाल्टी में फेंक और जब कोई कचरा लेने के लिए आए तो उसको दे या कूड़ादन जाना हो तो बाल्टी को लेकर जाकर कचरा को कूड़ादन में फेंक ताकि हमारा शहर साफ सुथरा बने रहे।

इस के साथ ही सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है के घर घर जाकर, बीच-बीच में आवश्यकता के अनुसार क्षेत्र में शिविर लगाकर इन लाभुकों का आवेदन फार्म भरवाया कर इस योजना से जुड़े।

इस दौरान संजय तिवारी, मनोज झा, बबुआ झा, बबन शुक्ला, संजीव झा, राकेश जयसवाल, इरशाद हैदर, कैलाश रजक, जितेंद्र सिंह, तुला दा, देवाशीष डे उर्फ छोटू, रवि दुबे, राजेश गोराई, धनु महतो, माजिद अख्तर, अगस्टाइन विल्सन, सुकुमारी, शंकर बरुआ, जी सी मोहंती, दुर्गा सिंह, उषा यादव, सोंटी रजक उपस्थित थे।