बृजमनगंज के महात्मा गांधी इंटर कालेज के खेल मैदान में चल रहे कमला देवी राधेश्याम मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को वार्ड नंबर सात स्वतंत्रता सेनानी नगर व वार्ड नंबर 15 महंत अवैद्यनाथ नगर के बीच खेला गया। सेनानी नगर ने आठ विकेट से मैच जीत लिया।
वार्ड नंबर 15 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित सात ओवर में 33 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड नंबर सात की टीम ने छह ओवर में दो विकेट पर 34 रन बनाकर आठ विकेट से मैच जीत लिया।
वार्ड नंबर सात स्वतंत्रता सेनानी नगर की टीम की तरफ से ऑलराउंडर प्रदर्शन करने पर अभिलाष जायसवाल को मैन आफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल व सभासद प्रतिनिधि रवि यादव ने मैन आफ द मैच हुए खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया।
Homeस्वतंत्रता सेनानी नगर ने महंत अवैद्यनाथ नगर को हराया क्रिकेट मैच