*शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट* *स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न करने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया निर्देश!* बस्ती – स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न करने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने सभी प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आगामी लोकसभा निर्वाचन को संपन्न करने के लिए तैनात किए गए प्रभारी अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कार्य में निष्पक्षता बरते, सत्यनिष्ठा से सभी कार्य संपन्न करायें तथा किसी प्रकार का भेदभाव ना करें। उन्होंने निर्देश दिया है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले सभी निर्वाचन संबंधी खबरों का तत्काल खन्डन सुनिश्चित कराएं। कंट्रोल रूम समय से सक्रिय करें। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में इस वर्ष लगभग 70 देश में चुनाव होगा लेकिन सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के कारण सभी की निगाह भारत पर होगी। निर्वाचन के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारी मुख्यालय पर निवास करेंगे तथा बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। मजिस्ट्रेट एवं पुलिस विभाग की जिम्मेदारी होगी कि वह आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराएं। उन्होंने निर्देश दिया की धारा 107/16, गुंडा एक्ट एवं अन्य कार्यवाही तथा शस्त्र जमा करने में तेजी लाएं। ड्रग, शराब एवं अन्य मादक पदार्थ को सीज करने के लिए पुलिस एवं आबकारी विभाग संयुक्त कार्रवाई करें। बैठक का संचालन एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चंद्र ने किया। उन्होंने बताया कि कार्मिक तैनाती, प्रशिक्षण एवं स्वीप के लिए सीडीओ जयदेव सीएस, ईवीएम, शिकायत प्रकोष्ठ तथा परिवहन के लिए सीआरओ संजीव ओझा, निर्वाचन व्यय एवं लेखा अनुवीक्षण के लिए मुख्य कोषाधिकारी अशोक प्रजापति, मतपत्र, डाक मतपत्र, सर्विस मतदाता, टेंट, फर्नीचर, बैरिकेडिंग, विद्युत के लिए परियोजना निदेशक राजेश कुमार झा, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के लिए उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा, लेखन निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था के लिए बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मनोज प्रकाश, मतगणना पांडाल व्यवस्था हेतु उपायुक्त वाणिज्यकर प्रभाकर सरोज, स्ट्रांग रूम व्यवस्था के लिए अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी केशवलाल, बेबकास्टिंग के लिए बीएसए अनूप कुमार को प्रभारी नामित किया गया है। इनके साथ सहायक प्रभारी अधिकारी भी नामित किए गए हैं। बैठक में सीआरओ संजीव ओझा, पीडी राजेश झा, उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र, विनोद पाण्डेय, शत्रुहन पाठक, सत्येन्द्र सिंह, आशुतोष तिवारी, सीओ सदर तथा पुलिस क्षेत्राधिकारीगण तथा सभी प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहे।