भारत नेपाल बॉर्डर पर सांस्कृतिक संध्या पर शहीदों के शहादत को किया गया नमन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम “एक शाम सैनिकों के नाम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम मां सरस्वती के फोटो चित्र के समक्ष मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। जिसके बाद भारत और नेपाल के जवानों ने शहीदों के शहादत को लेकर कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें देश भक्ति गीतों पर गायन वादन सहित नृत्य भी किए गए। इसके साथ ही पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से आए APF के जवानों ने तमाम पारंपरिक गीतों पर अपने नृत्य के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया।
जानकारी देते चले कि, स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर भारत नेपाल बॉर्डर के सोनौली कस्बे के एक मैरिज हाउस में सशस्त्र सीमा बल के जवानों व नेपाल APF की टीम ने एक शाम सैनिकों के नाम कार्यक्रम में अपने देश भक्ति गीतों व नृत्य के माध्यम से शहीदों के शहादत को नमन किया उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से रूपंदेही नेपाल के APF, (S.P) दिपक कुमार थापा, रूपेदेही नेपाल पुलिस, (S.P) भारत बी. के., नेपाल रूपंदेही APF के DSP अरुण कुमार शर्मा, कमलेश्वर पांडेय, अपर जिला न्यायाधीश महराजगंज, असगर अली, अपर मुख्य न्यायिक मॅजिस्ट्रेट महराजगंज, राजेश कुमार प्रसाद मुख्य शाखा प्रबंधक SBI महराजगंज, डॉ. अजय मोहन भास्कर, वरिष्ठ चिकित्सक महराजगंज, राहुल अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सनौली, इमीग्रेशन विभाग से रजत कुमार, हबीब खान चेयरमैन नगर पंचायत सोनौली, बलवंत सिंह भूतपूर्व सैनिक थल सेना सहित तमाम क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बाइट शंकर सिंह, कमांडेंट 22वीं वाहिनी
बाइट दीपक कुमार थापा APF (S.P) नेपाल
अनिल उर्फ गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट
सोनौली महराजगंज