दुर्गुकोंदल । विकासखण्ड दुर्गुकोंदल अंतर्गत शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट- गाइड , छात्र- छात्राओं के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर “18 प्लस” आयु वर्ग युवा, नये मतदाताओं, वृद्ध जनो, को वोट देने तथा नये मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया गया और संकल्प पत्र के द्वारा जागरूकता फैलाया गया l और मानव श्रृंखला बनाकर नारे लगाए गए, “18 प्लस नाम जुड़वाया क्या” सभी विद्यार्थियों ने नारे लगाए l और लोगो को जागरुक करने का प्रयास किया गया l सभी छात्र- छात्राओं को संस्था के प्राचार्य महोदय श्री एसडी दास ने कहा और स्वीप से संबंधित बातों को बताया गया कि हम सभी भारतीय नागरिक को वोट देने का अधिकार होता है साथ ही सभी योग्य व्यक्ति को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए और जिसका उम्र 18 वर्ष हो गया है वो अपने
बी एल ओ के पास जाकर मतदाता सूची मे नाम जुड़वाये । इस मौके पर कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य एस. डी दास , व्याख्याता श्री दिलीप सेवता, सुख सागर कोवाची, अक्षय नायक, एमन धनेलिया, श्रीमती प्रमिता साहा, हरीश नागराज, प्रमोद यादव, वासु शंकर सिन्हा,
चारु चंद्र निषाद पंकज निषाद, हामिद खान आदि और साथ ही संस्था के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे ।
Homeस्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दुर्गुकोंदल में हुआ स्वीप गतिविधियों का आयोजन