दुर्गुकोंदल । विकासखंड दुर्गुकोंदल के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में सद्भावना दिवस मनाया गया l सद्भावना दिवस राजीव गाँधी के जन्मदिन दिवस के अवसर पर मनाया गयाl जिसमे संस्था के प्राचार्य महोदय, शिक्षक – शिक्षिकाएं और छात्र- छात्राओं ने राजीव गाँधी की प्रतिमा की पूजन अर्चन कर सद्भावना दिवस मनाया गया l और सद्भावना प्रतिज्ञा भी लिया गया l और संस्था के प्राचार्य महोदय श्री एसडी दास ने सभी बच्चों को सद्भावना दिवस के अवसर पर कहा की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के जन्मदिन दिवस के रूप मे हर साल 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जाता है l और सद्भावना का मतलब भी बताया कि सद्भावना मतलब एक दूसरे के प्रति अच्छी भावना रखना राजीव गाँधी भारत देश के एक युवा नेता एवं प्रधानमंत्री थे. इन्होने भारत देश के विकास के लिए अनेकों कार्य किये, इनकी सरकार का एक ही उद्देश्य था, कि देश के सभी जाति धर्म के लोग एक दुसरे के साथ अच्छा व्यवहार बनाए रखे , एक दुसरे के प्रति अच्छी भावना रखें.l इससे पहले 18 अगस्त शुक्रवार को समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने सद्भावना प्रतिज्ञा लिये l इस अवसर पर उपस्थित संस्था के प्राचार्य श्री एसडी दास, श्री पंकज निषाद, तपश्वनि दलाई, राम कुमार भुआर्य, भाग्यवान भास्कर आदि, और समस्त छात्र- छात्राएं उपस्थित हुए l
Homeस्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दुर्गुकोंदल में मनाया गया सद्भावना दिवस