स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 530 लाभुकों के बीच किया पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट का वितरण

जमशेदपुर (झारखंड)। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को अपने कदमा स्थित कार्यालय में जनता दरबार लगाया। इस दौरान वो लोगों की विभिन्न समस्याओं से रूबरू हुए। जनता दरबार में महिला और पुरुष भारी संख्या में मौजूद थे। यहां आए लोगों का मंत्री बन्ना गुप्ता ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर, साकची, मानगो के रहने वृद्धावस्था और विधवा पेंशन के 530 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट का वितरण किया। अब इन लाभुकों को पेंशन मिलना प्रारंभ हो जाएगा। मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी मां, बहन, बुजुर्ग को सरकारी कार्यालय में जाकर हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है।

इसके लिए उनका बेटा बन्ना गुप्ता मौजूद है,वो उनके काम को करवाएगा, में ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में घूम-घूम कर बीच-बीच में आवश्यकता के अनुसार शिविर लगाकर लोगों को चिन्हित करके उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाए। हमारी सरकार आम जनता की सरकार है, उनकी सभी समस्याओं का निदान करना हमारी प्राथमिकता है। हमारी पूरी कोशिश है कि आम जनता को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके, उन्हें कोई परेशानी न हो।

इस दौरान संजय तिवारी, मनोज झा, प्रभात ठाकुर, बबुआ झा, माजिद अख्तर, बबन शुक्ला, इरशाद हैदर, जितेंद्र सिंह, पंकज अग्रवाल, सु कुमारी, राजू मलिक, डंपी अग्रवाल, अजय मिश्रा, अमित कुमार, जितेंद्र सिंह, प्रेमी एंथोनी, कैलाश ठाकुर, पप्पू सिंह उज्जैन, नितेश मित्तल, तुला डा, राजेश प्रसाद, जयप्रकाश साहू, राकेश अग्रवाल, विनोद रजक,भारत गढ़वाल, सुमित ठाकुर, अशोक सिंह हरिदास, गौतम मंडल, फारूक गद्दी, बिशू डा, मानस गिरी, दिनेश पोद्दार, राकेश जयसवाल, संजीव झा, रवि दुबे, आयरन, शिवा, रवि दुबे, शिल्पी चक्रवर्ती, धनु महतो, आगेस्टिंग विल्सन, निमाई अग्रवाल उपस्थित थे।