स्वास्थ्य व व्यवसाय रोजगार संबंधी शासन की योजनाओं सेक्टर बैठक का आयोजन

  • हटा से पुष्पेन्द्र पांडेय की रिपोर्ट
  • मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की तत्वाधान में नंवाकुर और संस्था की रूप में कार्य कर रही संस्था ग्राम विकास पर प्रस्फुटन समिति नयागांव एवं नर्मदा माधव युवक मंडल
  • हटा जिसमें मध्य प्रदेश की 10 वर्ष की आय योजना के संबंध में सुझाव एवं निम्नलिखित दिशाओं पर सेक्टर बैठक करके एकत्रित किए गए
  • जो विषय निम्न प्रकार के हैं आदो संरचना संबंधी शिक्षा कौशल स्वच्छता स्वास्थ्य संबंधी व्यवसाय संबंधी रोजगार संबंधी शासन की योजनाओं की क्रियान्वयन के संबंध में पंचायती राज की संबंध में एवं अन्य विषयों पर सुझाव एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं एमसीएमसी डीपी पाठ्यक्रम एवं एमएसडब्ल्यू छात्र योगेश पटेल जिला समन्वयक श्री सुशील नामदेव, विजन डॉक्यूमेंट की तहत 10 वर्ष की कर योजना के लिए तैयार किया जा रहा है
  • जिसमें सेक्टर की ग्राम विकास पर प्रस्फुटन समितियों अध्यक्ष एवं सचिव एवं गणमान्य नागरिक एवं रिटायर्ड कर्मचारी एवं समाजसेवियों के द्वारा सभी से मिलकर विभिन्न विषयों पर सुझाव लिए गए
  • और सभी पर विचार विमर्श किया गया कि गांव की विकास के लिए क्या योजना बनाई जा सके
  • सभी से मिलकर सुझाव एवं सहमति प्रदान कर बैठक संपन्न की गई।ब्लॉक समन्वयक श्रीमती पुष्पा सींग, सुरेश नामदेव संत नामदेव शिक्षा समिति हटा पुष्पेन्द्र पाण्डे मोनू कृष्णकांत लखेरा सुनील सेन परामर्शदाता,प्रतिनिधिसरपंच प्रतिनिधि – सुरेन्द्र खरसौल्या, सचिव – देवीलाल साहू, रोजगार सहायक – रामकिशुन साहू , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – गंगा खरसौल्या, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष – योगेश पटैल, प्रस्फुटन समिति सचिव – अवधेश खरसौल्या, महेश खरसौल्या, धनीराम कुर्मी, हीरालाल कुर्मी,वैजनाथ विश्वकर्मा,जगदीश व्यास, रूपनारायण कुर्मी, पंचायत कर्मचारी – गोविन्द रैकवार, कोतवाल – माखन वंसल एवं समस्त ग्रामवासियों मौजूदगी रही
  • किसी कार्यक्रम के समापन के बाद एक पेड़ मां के नाम ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण किया गया और यह शपथ ली गई कि यह पेड़ की देखभाल करेंगे और रक्षा करेंगे

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement