रामगढ़ (झारखंड)। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान रामगढ़ जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम में नोडल पदाधिकारी मतदाता जागरूकता कोषांग सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कनक तिर्की के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर विक्रम सोनी के द्वारा शानिवार को महर्षि परमहंस बी ए ड कॉलेज में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मतदाता जागरूकता को लेकर उपस्थित सभी बच्चों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाया गया इसके उपरांत आगामी 20 मई 2024 को अपने अपने आसपास के लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने का अपील किया गया।
मतदाता जागरूकता हेतु बनाए गए पोस्ट के माध्यम से “वोट करेगा रामगढ़, 20 मई” “चुनाव का पर्व देश का गर्व” MainBhiElectionAmbassador थीम के तहत मतदाता मतदान करने के प्रति मतदाताओं को जागरूक किया गया।
मौके पर श्री विक्रम सोनी ने सभी विद्यार्थियों व मतदाताओं से आगामी 7 मई को आयोजित होने वाले #MainBhiElectionAmbassador आभियान के संबंध में जानकारी दी साथ ही सभी से आगामी 7 मई को संध्या 6:00 बजे से 8:00 बजे तक आयोजित महा अभियान में हिस्सा लेने की अपील की वही उन्हकने सभी को अभियान के तहत अपने-अपने सोशल साइट पर मतदाता जागरूकता सेल्फी के साथ हैश टैग #MainBhiElectionAmbassador के साथ कंटेंट अपलोड करने की जककनकारी दी।
मौके पर मुख्य रूप से पीपीआई फेलो श्वेता वर्मा, प्राचार्य डॉ जी आर चोरिया, शिक्षक नीलकमल सिंह, जय झा, चंचल कुमारी, डॉ पूनम सिंह, संजू उरांव, दिनेश बरमुंडा दिनेश बरमुंडा,जनसंपर्क कार्यालय से नीतीश कुमार पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।