आज होगा भगवान जगन्नाथ जी का महाप्रसाद भंडारा 56 प्रकार के व्यंजनों से लगेगा महाप्रभु जी को भोग
हजारों भक्त ग्रहण करेंगे महाप्रभु जी का महाप्रसाद — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा के पश्चात श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट प्रयागराज के द्वारा 14 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक प्रयागेश्वर नाथ मंदिर भगवान जगन्नाथ जी के धाम में महाप्रभु जी को 56 प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया जाएगा ट्रस्ट के रथ यात्रा सहसंयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि महाप्रसाद भंडारे की तैयारी की जा रही है इसमें हजारों भक्तगण ग्रहण करेंगे महाप्रभु जी का महा प्रसाद और इस अवसर पर महाप्रभु जी को 56 प्रकार के व्यंजनों का महाभोग लगाया जाएगा और इन 56 प्रकार के व्यंजनों में प्रमुख रूप से मक्खन ,मिश्री, रबड़ी, मलाई, छाछ, दही, मालपुआ, छेना, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, मुरब्बा, जलेबी, इमरती, मूंग का हलुवा, ठोकवा, नानखटाई, खुरमा, घेवर, लड्डू, महाभोग, मोठ, पेठा, सूतफेनी, गुझिंया, कलाकंद की बर्फी, चंद्रकला,दमालू ,खस्ता, मठरी, रोटी ,भात , कढ़ी, पापड़, अचार, रायता, पका कटहल का कोवा ,पका बड़हर का कोवा, काजू ,बादाम ,किशमिश ,पिस्ता पंचामृत ,खीर, पकौड़ी, पान सुपारी, लस्सी, शरबत, पूरी, चटनी, (कटहल, कोहड़ा और बैगन की सब्जी), दलिया, आम, इमली, केला ,जामुन ,सेब, आदि प्रकार व्यंजन रहेंगे