हटा में मुस्लिम नव बर्ष और मुहर्रम की शुरुवात पर परचम कुशाई की गई और इमाम हुसैन साहब की शहादत को याद किया गया,,

  • हटा/- पहला मुहर्रम और हिजरी नववर्ष की शुरुआत रविवार 7 जुलाई 2024 को चाँद दिखने से हुई, मोहर्रम
  • के कार्यक्रमों की शुरुआत भी परचम कुशाई के
  • साथ हुई।

मोहर्रम माह का चांद दिखने के बाद तय 10 वे दिन मुहर्रम के ताजिया और जुलूस निकले जाते है।
हटा में भी छोटी मस्जिद मैदान में बाद नमाज मगरिब के परचम कुशाई की गई।

  • जिसमें जमा मस्जिद पेश इमाम मुफ्ती इमरान रजा साहब, मदार चिल्ला मस्जिद पेश इमाम आलिम सलमान रजा साहब, हाफिज माजिद रजा आदि की उपस्थिति में हसनी हुसैनी सोसायटी की तरफ से यादे हुसैन का कार्यक्रम प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी एक मोहर्रम को शाम 08 बजे परचम (झंडा) फैलाकर हजरत इमाम हुसैन की शहादतो को याद कर उनपर सलाम पेश किया गया।