हत्या करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर दिगोड़ा पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

हत्या करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर दिगोड़ा पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 2.04.24 को फरियादी पप्पू तनय मुलू अहिरवार उम्र 42 साल निवासी ग्राम पचगईया थाना दीगोड़ा ने थाना दिगोड़ा में आकर रिपोर्ट किया कि इसके चचेरे भाई फूलचंद अहिरवार जो गांव में किराने की दुकान किए हुए हैं, कि गांव के रहने वाले सरमन पुत्र जनका अहिरवार ने उधारी का सामान लेने पर के विवाद पर से दिनांक 29.3.24 को डंडे, लात, घूसों से मारपीट कर दी थी, जिसकी दिनांक 1.4.24 को इलाज के दौरान जिला अस्पताल टीकमगढ़ में मृत्यु हो गई। जिस पर थाना दिगौड़ा में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 96/24 धारा 302 ताहि. का कायम किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा उक्त अपराध के आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिगौड़ा निरीक्षक एम.पी. गौड के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई।

Advertisement

पुलिस की कार्यवाही- गठित पुलिस टीम के द्वारा कड़ी मेहनत लगन से उक्त आरोपी को ग्राम पचगईया से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी का विवरण- सरमन पुत्र जनका अहिरवार उम्र 35 साल निवासी ग्राम पचगईया थाना दीगौडा जिला टीकमगढ़।

प्रशंसनीय भूमिका उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी. एम पी गौड, उनि. नीरज लोधी, प्रधान आर. 386 मुकेश राय, प्रधान आरक्षक 275 विजय सिंह, प्रधान आरक्षक 88 राकेश घोष, आरक्षक 240 अभय वर्मा, आरक्षक 160 पंकज साहू, आरक्षक 732 नीलू सिंह, आरक्षक 126 अजीत, आरक्षक 96 जगभान सिंह, आरक्षक 490 शैलेंद्र रावत, आरक्षक 249 अरविंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 41;

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement