हर घर सोलर अभियान

हर घर सोलर अभियान

लखनऊ 09 अक्टूबर 2023 (सूचना विभाग), परियोजना अधिकारी यूपीनेडा लखनऊ ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश सरकार की सोलर एनर्जी पालिसी 2022 के अन्तर्गत सोलर रूफटॉप संयन्त्र (आवासीय / गैर आवासीय) की स्थापना हेतु आज ‘हर घर सोलर अभियान” के अन्तर्गत एक बूथ कैंप का आयोजन जनेश्वर मिश्र पार्क के बाहर किया गया।
इस मौके पर परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा लखनऊ, श्री खुर्शीद फारूक द्वारा कैंप में आये हुए सभी अतिथियों को ऑनग्रिड सोलर पावर प्लान्ट की महत्ता पर बल देते हुए आवाहन किया गया कि अधिक से अधिक ऑनग्रिड सोलर पावर प्लान्ट की स्थापना कराये जिससे प्रदूषण में काफी कमी होती है। इसके अतिरिक्त उन्होने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान की भी जानकारी दी। उनके द्वारा बताया गया कि संयन्त्र की स्थापना से बिजली के बिल में काफी कमी होती है एवं कराये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) द्वारा जनपद में ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना का क्रियान्वयन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। इस संयंत्र की स्थापना से पारम्परिक विद्युत की खपत एव निजी विद्युत बिल में कमी की जा सकती है ग्रिड संयोजित रूफटाप सोलर पावर प्लाण्ट संयंत्र नेट मीटरिंग प्रणाली पर आधारित होता है, तथा उत्पादित ऊर्जा का उत्पादन दिन में पारम्परिक ऊर्जा के स्थान पर किया जा सकता है. तथा उत्पादित ऊर्जा का उपयोग की गयी ऊर्जा से अधिक होने पर सरप्लस ऊर्जा को ग्रिड में फीड किया जा सकता है। 01 किलोवाट क्षमता के संयंत्र से लगभग 04 यूनिट प्रतिदिन ऊर्जा उत्पादित होती है। संयंत्र की स्थापना के लिये भवन की छत पर अनुमानतः 10 वर्गमीटर दक्षिण दशा में छायामुक्त स्थल उपलब्ध होना चाहिए। संयंत्र पर भारत सरकार द्वारा 01 से 03 किलोवाट क्षमता तक रू0 14588/- एवं 03 से अधिक व 10 किलोवाट क्षमता तक रू0 7,294 /- प्रति किलोवाट की दर से अनुदान देय है। भारत सरकार के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा भी रू0 15,000/- प्रति किलोवाट की दर से अधिकतम रू० 30,000/- का अनुदान देय है। अनुदान की धनराशि का भुगतान यूपीनेडा के वेबपोर्टल पर इम्पैनल्ड फर्मों से संयंत्र स्थापित कराये जाने पर ही देय होगी संयंत्र के संबंध में अधिक जानकारी परियोजना कार्यालय यूपीनेडा, विकास भवन, लखनऊ अथवा दूरभाष संख्या 9415809056 पर प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
———————–
मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय लखनऊ।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement