रेणुकूट(सोनभद्र)। हिंडालको प्रबंधन द्वारा संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों तथा रेणुकूट वासियों को ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से उर्जा संरक्षण सप्ताह आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत क्लब हिंडाल्को परिसर में गृहणियों के लिए इण्डियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के संयुक्त तत्वाधान में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अवेयरनेस सेशन तथा क्विज़ कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। जिसमें 70-80 गृहणियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्मेल्टर प्लांट के प्रमोद उपाध्याय ने ऊर्जा की उपयोगिता को विस्तृत रूप से समझाया तथा इसकी संरक्षण की आवश्यकता से सबको अवगत कराया।आईओसीएल से आए हर्ष गुप्ता ने घर में प्रयोग होने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के बचत के उपायों को गृहिणियों के बीच साझा किया।एचआर विभाग की सुश्री राजश्री वर्मा ने बताए गए उपायों को अपने जीवन में अमल करने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे ऊर्जा विभाग के विवेक अग्रवाल ने ऊर्जा के प्रति जागरूकता लाने के लिए महिलाओं को घरो से संबंधित ऊर्जा बचत के विभिन्न उपायों से अवगत कराया I कार्यक्रम के दौरान महिलाओं में अभूतपूर्व उत्साह व उत्सुकता का अनुभव किया गया I सभी महिलाओं ने आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसा कार्यक्रम को करने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेक अग्रवाल, राजीव सिंह, रजनीश सिंह, मुकेश सिंह एवं सुमन सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।