‼️पुलिस लाइन उन्नाव में गणतंत्र दिवस परेड का हुआ भव्य आयोजन‼️

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।

आज दिनांक 26.01.2024 को 75 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन उन्नाव स्थित परेड ग्राउंड में रैतिक परेड का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री अजीत सिंह पाल मा0 राज्यमंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत परेड की सलामी ली गई। तत्पश्चात मा0 मुख्य अतिथि द्वारा सुसज्जित वाहन पर सवार हो परेड का निरीक्षण एवं परेड का मान प्रणाम स्वीकार किया गया। श्री सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव ने जवानों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने सम्बोधन में सभी को शुभकामनाएं देते हुए, अमर शहीदों को नमन किया और देश व समाज की अखंडता को अक्षुण्य रखने में सभी का आवाहन किया। परेड में पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों की टोलियां, आपात सेवा 112 की दो पहिया व चार पहिया पीआरवी, श्वान दल, दंगा नियंत्रण वाहन, फायर सर्विस, मिशन शक्ति टीम आदि शामिल रहीं। जिलाधिकारी महोदया उन्नाव श्रीमती अपूर्वा दुबे, मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रषिराज, श्रीमान अपर जिलाधिकारी महोदय, श्रीमान अपर जिलाधिकारी महोदय न्यायिक, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान नगर मजिस्ट्रेट महोदय आदि ने परेड में शामिल टोलियों और दस्तों का उत्साहवर्धन किया। जिसके उपरांत मा0 मुख्य अतिथि द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा प्रदत्त पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान के लिए प्रशंसा चिन्ह (स्वर्ण) प्रदान किया गया। प्रथम कमांडर सी ओ पुरवा श्रीमती सोनम सिंह, द्वितीय कमांडर उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस श्री नशरुद्दीन, तृतीय कमांडर उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस श्री चन्द्रवीर सिंह सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उप निरीक्षक नागरिक पुलिस संतोष कुमार राय के नेतृत्व वाली टोली नंबर 2 को प्रथम, महिला उप निरीक्षक प्रियंका चौधरी के नेतृत्व वाली टोली नंबर 5 को द्वितीय, उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस श्री नेक मोहम्मद खाँ के नेतृत्व वाली टोली नंबर 1 को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त मा0 मुख्य अतिथि महोदय द्वारा जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त अति उत्कृष्ट सेवा पदक , उत्कृष्ट सेवा पदक व पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह/प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। साथ ही अच्छा रिस्पांस टाइम देने पर श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, यू0पी0 112 मुख्यालय, लखनऊ द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र पुलिसकर्मियों को प्रदान किये गये तथा आमजन द्वारा यू0पी0 112 कॉल/सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना देकर आमजन की मदद करने वाले कॉलरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। परेड का जोश भरा संचालन उपनिरीक्षक भगत सिंह और महिला मुख्य आरक्षी दिव्या अवस्थी ने किया।दोनो उद्घोषकों को पुलिस अधीक्षक महोदय ने सम्मानित किया। अंत में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वामा सारथी जनपदीय अध्यक्षा श्रीमती इंदिरा जी, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अखिलेश सिंह एवं जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपनी गरिमामयी उपस्थिति से परेड में सम्मिलित जवानों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। समन्वयन में परिवार परामर्शदाता डॉ आशीष श्रीवास्तव, डॉ मनीष सिंह सेंगर, परिवार कल्याण प्रकोष्ठ से सुरेखा शर्मा, संगीत वर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement