मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सरवान कुमार की रिपोर्ट ।
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240203-WA0222-1024x768.jpg)
03.02.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरी, सिटी मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के सम्बंध में थाना कोतवाली सदर परिसर ईओ नगर पालिका उन्नाव व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर की उपस्थिति में शहर उन्नाव के सभासदगणों, व्यापारियों एवं संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गयी। जिसमें उनके सुझावों को सुना गया एवं सहयोग की अपील की गयी। उक्त मीटिंग में डॉ0 आशीष श्रीवास्तव व डॉ0 मनीष सिंह सेंगर मौजूद रहे।