दमोह संवाददाता पुष्पेन्द्र रैकवार ब्लाक—– हटा श्री पुष्पेन्द्र पाण्डे
04 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन करने के उद्देश्य से यातायात व्यवस्था में किया गया परिवर्तन====== भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 04 जून 2024 को होने वाली लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु यातायात पुलिस दमोह द्वारा यातायात व्यवस्था, प्रवेश द्वार, पार्किंग, प्रतिबंधित क्षेत्र / नो पार्किंग ज़ोन एवं रूट डायवर्सन आदि व्यवस्था निर्धारित की गई है।प्रवेश द्वार यातायात पुलिस द्वारा बताया गया प्रवेश द्वार व्यवस्था अंतर्गत गेट क्रमांक 1 से निर्वाचन सामग्री वितरण में लगे अधिकारी / कर्मचारी, गेट क्रमांक 2 से पर्यवेक्षक प्रवेश, गेट क्रमांक 3 से पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों एवं गेट क्रमांक 5 से प्रत्याशी / एजेंट एवं मीडियाकर्मियों के लिये प्रवेश द्वार निर्धारित किया गया है।पार्किंग व्यवस्था पार्किग व्यवस्था अंतर्गत प्रत्याशी / एजेंट एवं मीडियाकर्मियों हेतु पार्किंग व्यवस्था रेस्ट हाउस वन विभाग पार्किंग में निर्धारित की गई है। मतगणना में लगे अधिकारियों / कर्मचारियों के निजी वाहनों हेतु पार्किंग व्यवस्था किशन तलैया पार्किंग में निर्धारित की गई है।प्रतिबंधित क्षेत्र/नो पार्किंग जोन इसी प्रकार 04 जून 2024 को प्रातः 06 बजे से मतगणना समाप्ति तक मारूताल बायपास से जबलपुर नाका चौकी तक सभी प्रकार के वाहन (मतगणना हेतु आने वाले वाहनों को छोड़कर) प्रतिबंधित रहेंगे। किशन तलैया तिराहा से वन डिपो तिराहा तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।रूट डायवर्सन मारुताल से शहर में प्रवेश करने वाले सभी वाहन यात्री बसों सहित बालाकोट मार्ग से होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे। महाराणा प्रताप चौक (कलेक्ट्रेट तिराहा) से मारुताल जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन किल्लाई नाका, बालाकोट बायपास रोड से होते हुये जायेंगे। जबलपुर/तेंदूखेड़ा रूट की समस्त बसें किल्लाई नाका से बालाकोट बायपास रोड होते हुये मारूताल जाएंगी।