04.02.2024थाना आसीवन जनपद उन्नाव पशु क्रूरता अधीनियम में दो अभियुक्त गिरफ्तार।

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय दक्षिणी एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना आसीवन पुलिस द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान दो पिकअप डाला से 08 भैंसे व 02 भैंसा बरामद कर दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया ।

संक्षिप्त विवरण– दिनांक 03.02.2024 को उ0नि0 मो0 कल्लन द्वारा मय हमराह फोर्स चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो पिकअप डाला (बोलेरो) मे कस्बा सण्डीला से क्रूरता पूर्वक 08 भैंसे व 02 भैंसा लाद कर कस्बा हैदराबाद से होकर उन्नाव फैक्ट्री की ओर जा रही है। उक्त सूचना पर मकबूलखेड़ा पेट्रोल पम्प के पास मुखबिर की निशादेही पर पिकअप डाला (बोलेरो) नं0 UP35AT6047 मय चालक व गाड़ी नं0 UP30BT3342 मय चालक के साथ पकड लिया, क्रमशः चालक का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मुनेन्द्र पाल पुत्र राम चन्द्र पाल उम्र करीब 22 वर्ष नि0 ग्राम रसूलपुर थाना सण्डीला जनपद हरदोई व दूसरे ने अपना नाम मो0 आसिफ पुत्र अब्दुल खालिक उम्र करीब 28 वर्ष निवासी 9 ऊपरी महतवाना कस्बा व थाना सन्डीला जनपद हरदोई बताया । पिकअप डाला (बोलेरो) की तलाशी ली गयी तो दोनों वाहनों मे 04 – 04 भैंसे व 01 – 01 भैसा लदे थे । पकडे गये अभियुक्तो से जानवरों के खरीद से सम्बन्धित कागजात मांगे गये तो नहीं दिखा सके । दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनो लोग भैंस खरीद कर आज स्लाइडर हाउस बेचने जा रहे थे । दोनों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 15/2024 धारा 11(1)घ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता अभियुक्तगण
1.मुनेन्द्र पाल पुत्र राम चन्द्र पाल उम्र करीब 22 वर्ष नि0 ग्राम रसूलपुर थाना सण्डीला जनपद हरदोई
2.मो0 आसिफ पुत्र अब्दुल खालिक उम्र 28 वर्ष नि0 9 ऊपरी महतवाना कस्बा व थाना सन्डीला हरदोई

बरामदगी का विवरणः

  1. 8 अदद भैंस
  2. 2 अदद भैंसा

गिरफ्तार करने वाली टीमः
1.उ0नि0 मो0 कल्लन
2.हे0क0 बैजनाथ प्रसाद
3.कां0 मानवेन्द्र यादव